पिता अमिताभ बच्चन की तरह कोरोना को मात देने में कामयाब रहे #AbhishekBachchan, 28 दिनों तक चली ये जंग

2 अगस्त को अमिताभ बच्चन कोरोना को मात देकर घर वापस लौटे थे और अब अभिषेक बच्चन ने भी कोरोना को हरा दिया है। 28 दिनों तक चली कोरोना के इस जंग में अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट आखिरकार निगेटिव आई है।;

Update: 2020-08-08 10:15 GMT

आखिरकार बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हो गए है। उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। इसकी जानकारी खुद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट के जरिए दी। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'वादा तो वादा होता है! आज दोपहर मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई। मैंने आप लोगों से कहा था कि मैं इसे हरा दूंगा। मेरे और मेरे परिवार के लिए दुआ करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। नानावती अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने जो कुछ भी किया उसके लिए उनका तहे दिल से आभार, शुक्रिया!"

आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से पहले 2 अगस्त को अभिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी कोरोना को मात देकर घर वापस लौटे थे। ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन ने भी कोरोना से जंग जीतीं थी और घर लौटीं थी यानी कुल मिलाकर पूरा बच्चन परिवार अब कोरोना से सेफ हो चुका है। हालांकि डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, साथ ही सावधानी बरतने के लिए भी कहा है। अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनके फैंस के बीच खुशी का माहौल है। ट्वीटर पर #AbhishekBachchan ट्रेंड कर रहा है।

आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन 11 जुलाई को नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। हॉस्पिटल में 28 दिन तक चले इलाज के बाद वो कोरोना को हरा पाने में सफल हुए है। 28 दिन बाद अभिषेक बच्चन अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं। अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर लगातार हेल्थ अप्डेट्स शेयर करते रहते थे। हाल ही में अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेडिकल चार्ट का फोटो शेयर किया था। ये चार्ट 26वें दिन का मेडिकल चार्ट था। इस चार्ट में उनकी छुट्टी के बारे में कोई अपडेट नहीं था। इस मेडिकल चार्ट को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने कैप्शन में लिखा था- 'हॉस्पिटल डे: 26, डिस्चार्ज प्लान: नो, कम ऑन बच्चन, तुम कर सकते हो।'

Tags:    

Similar News