कोरोना में वजन कम नहीं कर पा रहे अभिषेक, इसकी वजह भी है रोचक
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अनुराग बसु की फिल्म लूडो की शूटिंग खत्म कर ली है। यह फिल्म 2020 में रिलीज होनी थी मगर वर्तमान हालात में संभव नहीं दिखता।;
अभिषेक बच्चन कोरोना के खाली दिनों में अपने वजन को लेकर मुश्किल में पड़ गए हैं। कोरोना में तमाम ऐक्टर अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं मगर जूनियर बच्चन के लिए चाह कर भी फिटनेस में ढल पाना कठिन हो गया है। वजह है फिल्म, बॉब बिस्वास। जिसकी शूटिंग अभिषेक कोरोना आने से पहले कर रहे थे। वह बॉब के कैरेक्टर में हैं और उसके लिए उन्होंने वजन बढ़ाया था। उन्हें उम्मीद थी कि मार्च-अप्रैल खत्म होते शूटिंग पूरी हो जाएगी। जिसके बाद वह फिर से फिट होकर शेप में आ जाएंगे। फिल्म की शूटिंग कोलकाता में हो रही थी और पहला शेड्यूल खत्म हो चुका था और दूसरा अप्रैल तक पूरा हो जाना था।
मगर ऐसा नहीं हुआ और अभिषेक को इन दिनों बढ़ाए हुए वजन के साथ रहना पड़ रहा है। मुश्किल यह है कि अभिषेक न तो कसरत करके वजन घटा पा रहे हैं और डर यह भी है कि खाली बैठे-बैठे वजन और बढ़ सकता है। जिससे किरदार की कंटीन्यूटी में समस्या आ सकती है। बॉब बिस्वास में अभिषेक के अपोजिट चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी। इस बीच अभिषेक एक और फिल्म कर रहे हैं, जिसका निर्माण अजय देवगन की कंपनी कर रही है। फिल्म है, बिग बुल। यह एक दौर में शेयर मार्केट घोटाले में चर्चित हुए हर्षद मेहता की बायोपिक है।
इसके अतिरिक्त अभिषेक ने अनुराग बसु की फिल्म लूडो की शूटिंग खत्म कर ली है। यह फिल्म 2020 में रिलीज होनी थी मगर वर्तमान हालात में संभव नहीं दिखता। उधर, अभिषेक स्टारर वेब सीरीज ब्रेथ के सेंकेंड सीजन सीजन को निर्माताओं ने हरी झंडी दे दी है, जिसमें वह यामी गौतम के साथ नजर आएंगे। अभिषेक को उम्मीद है कि आने वाली फिल्में उनके बरसों से ठंडे करिअर में कुछ जान फूंक सकती हैं।