सुशांत सिंह राजपूत से पहले उनकी एक्स मैनेजर ने की थी आत्महत्या, जानिए आपस का कनेक्शन

पूर्व मैनेजर दिशा ने 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर की थी आत्महत्या। पांच दिन बाद ही सुशांत सिंह ने लगाई फांसी;

Update: 2020-06-14 10:01 GMT

टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत कर (Bollywood Actor) बॉलीवुड में काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी और केदारनाथ जैसी मूवी में काम कर अपना परचम लहराने वाले सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपनी पूर्व मैनेजर दिशा सालिआन की मौत के पांच दिन बाद रविवार को खुद भी फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि एक्टर और उनकी मैनेजर में कनेक्शन था। हालांकि उनके बीच में क्या कनेक्शन है। अभी तक इसका पता नहीं लग सका है।

दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रही दिशा बॉलीवुड जगत की एक प्रतिभाशाली (Public Relation Manager Disha) पब्लिक रिलेशन मैनेजर थीं। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के अलावा रिया चक्रवर्ती समेत कई अन्य सितारों को अपनी सेवाएं दी थीं। लॉकडाउन के बीच दिशा भी खाली चल रही थी। बताया जा रहा है कि इसी को लेकर दिशा ने पांच दिन पूर्व 14वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद रविवार को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने से सनसनी फैल गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, (Actor Sushant Singh Rajput) एक्टर सुशांत सिंह ने रविवार को अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब पूर्व मैनेजर दिशा के बाद सुशांत सिंह के आत्महत्या करने को लेकर दोनों के बीच कुछ न कुछ कनेक्शन होने की बात की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि दिशा और सुशांत में कुछ न कुछ आपसी बातचीत थी। जिसकों लेकर दोनों जान देने जैसे कदम उठा लिया। इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी हैरान हो गया है। अब पुलिस भी दोनों आत्महत्या मामलों को जोड कर देख रही है। हालांकि अभी तक दोनों के ही आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सकी है।

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का करियर उस तरह से गति नहीं पकड़ पाया था। जिसकी उम्मीद की जा रही थी। वो टीवी जगत (TV Star) में लोकप्रिय होने के बाद बॉलीवुड में एंट्री की थी। उन्होंने साल 2008 से 2011 के बीच "किस देश में है मेरा दिल, जरा नचके दिखा, झलक दिखला जा" समेत "पवित्र रिश्ता" जैसे कई टीवी शो में मुख्य भूमिका निभाई थी। 

Tags:    

Similar News