महाभारत के धृतराष्ट्र को Aadipurush फिल्म के मेर्कस पर आया गुस्सा, बोले- टपोरी भाषा का इस्तेमाल जरूरी नहीं
Adipurush Controversy: भारतीय फिल्म आदिपुरुष को लेकर गिरिजा शंकर यानी की महाभारत के धृतराष्ट्र ने फिल्म निर्देशक पर तंज कसते हुए कहा कि फिल्म में टपोरी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।;
Adipurush Controversy: फिल्म आदिपुरुष पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं, आए दिन विवाद नया मोड लेते जा रहा है। जिसका असर सीधे फिल्म की कमाई पर दिखाई दे रहा है। वहीं, अब रामायण और महाभारत के सितारें भी आदिपुरुष का विरोध कर रहें हैं। बीआर चोपड़ा की महाभारत (Mahabharata) के धृतराष्ट्र (Dhritarashtra) यानी की गिरिजा शंकर ने भी आदिपुरुष में इस्तेमाल की गई भाषा पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि अभी तक मूवी नहीं देखी है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखे हैं। बीते दिनों युधिष्ठिर यानी की गजेंद्र चौहान ने भी मेर्कस को खरी खोटी सुनाई थी।
गिरिजा को भी है ये शिकायत
दरअसल, गिरिजा शंकर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि इस पर कैसे रिएक्ट करें। उन्होंने कहा कि हनुमान हो या कोई और सभी टपोरी भाषा में कैसे बात कर सकते हैं। आगे उन्होंने बताया कि मेर्कस आदिपुरुष फिल्म को अच्छे तरीके से बना सकते थे, इसमें टपोरी भाषा का यूज करने की कोई जरूरत नहीं थी। वे बात करने का बेहतर और सहज तरीका ढूंढ सकते थे। जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण साबित किया जा सकता था।
ये भी पढ़ें-Adipurush : कुरुक्षेत्र में हिंदू संगठन के विरोध के बाद आदिपुरुष फिल्म मॉल से हटाई
बता दें कि गिरिजा शंकर अब अमेरिका में रहता हैं, लेकिन काम के सिलसिला से भारत हमेशा आते-जाते रहते हैं। वहीं, इन से पहले रामायण के राम अरुण गोविल, मुकेश खन्ना समेत कई दिग्गज सितारें अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। अब फैंस ने भी अपना मन इस फिल्म से हटा लिया है, जबकि फिल्म मेर्कस ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट कर बताया कि फिल्म में सुधार कर लिया गया है।