गूगल की सर्चिंग में गड़बड़-घोटाला, अनुष्का शर्मा को बताया राशिद खान की बीवी

गूगल ने सर्चिंग में गड़बड़-घोटाला, अनुष्का शर्मा को बताया राशिद खान की बीवी;

Update: 2020-10-12 10:46 GMT

गूगल में कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान है। अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज राशिद खान की पत्‍नी का नाम गूगल पर सर्च करते है, तो रिजल्ट 'अनुष्‍का शर्मा' आ रहा है। नीचे दिए गए स्‍क्रीन शॉर्ट में आप देख सकते है कि राशिद खान की पत्‍नी के नाम पर अनुष्का शर्मा आ रहा है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि आखिर गूगल से इतनी बड़ी गलती क्‍यों रही है ?

गूगल में क्रिकेटर राशिद खान की पत्‍नी का नाम लिखने पर अगर आप सर्च करेंगे तो आपको अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) का नाम और उनकी फोटो देखने को मिलेगी। आइये समझते है पूरा मामला, साल 2018 में चैट शो में राशिद खान से सवाल पूछा गया था कि उनकी फेवरेट एक्‍ट्रेस कौन है ?, इसके जवाब में राशिद ने अनुष्‍का शर्मा का नाम लिया। बस यही से गूगल ने राशिद खान की पत्‍नी का नाम अनुष्‍का शर्मा दिखाना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि राशिद की शादी अब तक नहीं हुई है।


आपको बता दें कि राशिद खान अफगानिस्‍तान टीम के बेस्ट बॉलर्स की लिस्टमें शामिल है। वो अपनी टीम के वाइस कैप्‍टन भी है। वहीं बात करें अगर अनुष्‍का शर्मा की तो, अनुष्का और विराट कोहली की शादी 11 दिसंबर 2017 में हुई थी। अनुष्का शर्मा ने फैन्स को गुडन्यूज देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। अनुष्का शर्मा ने बताया था कि जनवरी में अपने बच्चे को जन्म देने वाली है। फिलहाल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली आईपीएल के चलते यूएई में है। अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।

Tags:    

Similar News