कोरोना से जंग में जीतीं मां-बेटी की जोड़ी, 10 दिन बाद ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन अस्पताल से घर लौटीं

ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।;

Update: 2020-07-27 11:48 GMT

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) ने कोरोना की इस जंग में आखिरकार जीत हासिल कर ही ली। कोरोना को मात देकर दोनों घर लौट आए है। ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्य बच्चन की आज कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। जिसके चलते डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी। इसकी जानकारी खुद उनके पति और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ट्वीट के जरिए दी।

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए ऐश्वर्या राय और आराध्या के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- 'आप सभी की लगातार दुआओं और शुभकामनाओं का शुक्रिया!, मैं हमेशा इसका ऋणी रहूंगा। ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्या कोरोना निगेटिव हो चुके है और अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए है। वे अब घर पर ही रहेंगे। मेरे पिता (Amitabh Bachchan) और मैं, मेडिकल स्टाफ की निगरानी में हॉस्पिटल में रहेंगे'

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय और आराध्या कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के पांच दिनों बाद मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में एडमिट हुई थी। यहां उनका दस दिनों तक इलाज चला और आज उनका फिर से कोरोना टेस्ट किया गया। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उनको हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर अस्पताल से निकलते वक्त कार में ऐश्वर्या पीपीई किट पहने नजर आईं थी। उनकी कार 3 बजकर 30 मिनट पर 'जलसा' के पास बने 'वत्स' बंगले के अंदर दाखिल हो गई। हालांकि डॉक्टर्स ने उन्हें अभी भी सतर्क रहने के लिए कहा है।    

Tags:    

Similar News