ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी #AaradhyaBachchan कर रही ट्विटर पर ट्रेंड, फैंस बढ़ा रहे हौंसला

ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। आपको बता दें कि ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन को नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। कोरोना पॉजीटिव होने की खबर के बाद से फैंस सोशल मीडिया के जरिए उनका हौंसला बढ़ा रहे है।;

Update: 2020-07-18 04:02 GMT

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन (Abhishek bachachan) कोरोना पॉजिटिव होने के चलते पिछले एक हफ्ते से नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट है। अब खबर है कि ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी नानावटी अस्पताल में भर्ती हो गई है। 11 जुलाई को अमिताभ और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली थी और उसके अगले दिन यानी 12 जुलाई को ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को कोरोना होने की बात सामने आई थी।

जिसके बाद अभिताभ और अभिषेक बच्चन को नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्या बच्चन (#AaradhyaBachchan) को घर पर ही आइसोलेशन रखा गया और उनका इलाज जारी रहा। बताया जा रहा है कि हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टर्स का कहना है कि दोनों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। अब दोनों का इलाज चल रहा है।

कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद में बच्चन फैमिली के स्टाफ का कोविड टेस्ट भी करवाया गया। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव निकला। वहीं बीएमसी ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के चारों बंगलों को सैनिटाइज़ कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था। अमिताभ और अभिषेक, दोनों की सेहत में काफी सुधार है। अस्पताल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ और अभिषेक में कोरोना वायरस के माइल्ड सिम्पटम मिले थे। सोशल मीडिया पर लगातार दुआओं का सिलसिला जारी है। 

Tags:    

Similar News