ऐश्वर्या राय बच्चन ने शेयर किया अपने रियल हीरो के नाम पोस्ट, कहा- 'हम आपसे बेहद प्यार करते है'

aishwarya rai bachchan: ऐश्वर्या राय अपने पिता के बेहद करीब थी। वो उन्हें अपने लाइफ का रियल हीरो मानती है।;

Update: 2021-03-19 04:21 GMT

पिता कृष्णाराज राय की पुण्यतिथि पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर है। इस पोस्ट में में उन्होंने पिता के लिए भावुक नोट लिखा। ऐश्वर्या राय अपने पिता के बेहद करीब थी। वो उन्हें अपने लाइफ का रियल हीरो मानती है। पुण्यतिथि के मौके पर ऐश्वर्या अपने पिता को काफी याद कर रही है। उन्होंने अपने पोस्ट में पिता की फोटो शेयर की और लिखा- 'हम आपसे बेहद प्यार करते है... हमेशा और उसके आगे भी'

ऐश्वर्या की अपने पिता कृष्णाराज राय की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में उनके पिता की तस्वीर की आगे फूल चढ़ाए गए है। इसके अलावा, ऐश्वर्या ने एक और पोस्ट को शेयर किया। इस फोटो में ऐश्वर्या अपने मां और बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही है। ये एक सेल्फी है। आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय के पिता का निधन 18 मार्च 2017 को हुआ था। वो अक्सर अपने पिता को याद करती है और उनकी फोटो शेयर करती रहती है।

मिस वर्ल्ड का खिताब पाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है। ऐश्वर्या की खूबसूरती के दीवाने दुनिया भर के लोग है। ऐश्वर्या हाल ही में परिवार के साथ कजिन श्लोका शेट्टी की शादी में शामिल हुई थी। ये शादी बंगलुरू में आयोजित की गई थीं। आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' में नजर आने वाली है। उन्हें आखिरी बार साल 2018 में रिलीज फिल्म 'फन्ने खां' में देखा था।

Tags:    

Similar News