डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए ऐश्वर्या राय का खास लुक, देखकर आप भी हो जाएंगे कायल
हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए 22वीं बार पोज किया है। ऐश की फोटो को डब्बू रतनानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस फोटो में ऐश गजब की खूबसूरत लग रही हैं।;
अगर बात खूबसूरती की हो तो बॉलीवूड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को आज भी कोई टक्कर नहीं दे सकता। भले ऐश्वर्या को इंडस्ट्री में आए काफी समय बीत गया हो लेकिन आज भी फैंस और सिनेमा जगत में उनकी डिमांड कुछ कम नहीं हुई है, तभी तो मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) ने अपने कैलेंडर के लिए उन्हें क्लिक किया है। इस फोटो में ऐश्वर्या गजब की खूबसूरत लग रही हैं।
अपने कैलेंडर के लिए ली गयी इस फोटो को डब्बू ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। डब्बू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इसे पोस्ट किया है। इस फोटो को देखकर आप के होश उड़ जाएंगे। फोटो देखकर आप को लगेगा की ऐश्वर्या की खूबसूरती पर उम्र का जरा भी प्रभाव नहीं पड़ा है। इस फोटो को शेयर करते हुए डब्बू ने कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में मशहूर फोटोग्राफर ने लिखा है, "जब आप के अंदर लाइट होती है तो ये बाहरी रूप से भी दिखायी देता है। टोटली शाइनिंग ऐश्वर्या राय बच्चन #dabbooratnanicalender।" इस फोटो को देखते ही ऐश के फैंस ने उनके इस फोटो की तरीफ करते हुए पोस्ट के कमेंट सेक्शन को भर दिया है। किसी फैन ने लिखा, 'सेक्सी लेडी ऑन फ्लोर।' तो दूसरे फैन ने लिखा, "बिल्कुल खूबसूरत.. मुझे लगता है कि ऐश के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है और वह और खूबसूरत होती जा रही है।" किसी ने लिखा, 'दुनिया में सबसे खूबसूरत।' डब्बू के इस पोस्ट पर लोगों ने ऐश्वर्या की तारीफों के पुल बांध दिए है।
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) एक मात्र ऐसी एक्टर हैं, जो डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए पिछले 22 सालों से लगातार पोज कर रही है। वह लगातार 22 बार डब्बू रतनानी के कैलेंडर में नजर आ रही हैं। यही नहीं ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी डब्बू के फेमस कैलेंडर के लिए 20 बार पोज कर चुके है। इस समय ऐश्वर्या मणिरत्नम (Maniratnam), 'पोन्नियिन सेलवन' के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में, वह तमिलनाडु के पुडुचेरी में सह-कलाकार सरथ कुमार के परिवार से मिलीं थी। इस दौरान की उनकी फोटोज वायरल हो गयी थी।