अजय देवगन का हुआ मैदान साफ, 16 एकड़ में बना सैट ध्वस्त
मैदान 1951 से 1962 के भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम दौर की कहानी है, जिसमें अजय देवगन ऐसे कोच की भूमिका में दिखेंगे, जिनकी देखरेख में इंडियन टीम को अंतरराष्ट्रीय सफलताएं मिलती हैं।;
कोरोना वायरस संकट के कारण बॉलीवुड को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। सिनेमाघर और शूटिंग पहले से बंद हैं, जबकि कई महंगे सेट खड़े हैं और किराया लग रहा है। मगर अब अजय देवगन की एक फिल्म के निर्माता द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए पूरा का पूरा सैट ही ध्वस्त करने की खबर है। वजह है कोरोना के कारण शूटिंग न हो पाना और सामने आ गया है मानसून। मीडिया में आई खबरों के अनुसार देवगन की स्पोर्ट्स फिल्म, मैदान की लॉकडाउन के कारण तय समय पर शूटिंग पूरी नहीं हो सकी। इसके लिए मुंबई के नजदीक करीब 16 एकड़ में विशाल सैट बनाया गया था, जिसे निर्माता बोनी कपूर ने तोड़ने के आदेश दे दिए हैं। जल्द ही मुंबई-महाराष्ट्र में बारिश शुरू होने वाली है और सैट खड़ा रहेगा तो उसका किराया लगेगा। मगर शूटिंग नहीं होगी।
मैदान 1951 से 1962 के भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम दौर की कहानी है, जिसमें अजय देवगन ऐसे कोच की भूमिका में दिखेंगे, जिनकी देखरेख में इंडियन टीम को अंतरराष्ट्रीय सफलताएं मिलती हैं। फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी और कुछ इनडोर तथा आउटडोर सीन कोलकाता-लखनऊ में शूट किए जा चुके हैं। मुंबई में अंतरराष्ट्रीय मैदानों/शहरों/स्टेडियमों के लिए 16 एकड़ में सैट बना था, जिसे अब तोड़ा जा रहा है। बोनी के अनुसार सैट फिर से बनने में दो महीने लगेंगे और इसका काम सितंबर में शुरू होगा। ऐसे में मैदान की शूटिंग नवंबर तक शुरू होगी। फिल्म में जी स्टूडियोज भी सह-निर्माता है। अजय के साथ साउथ की एक्ट्रेस प्रियमणि नायिका की भूमिका में हैं। यह फिल्म पहले इस साल 11 दिसंबर को रिलीज होनी थी, जो अब संभव नहीं है। यह अब 2021 में सिनेमाघरों में आ सकती है।