लॉकडाउन में भी अजय देवगन की इस फिल्म का नहीं रुका है काम

निर्माता-निर्देशक नीरज पांडे (Neeraj Pandey) ने कहा है कि अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ बनने वाली उनकी फिल्म पर काम जारी है.;

Update: 2020-04-02 10:49 GMT

इन दिनों अपनी वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स के लिए चर्चा बटोर रहे निर्माता-निर्देशक नीरज पांडे (Neeraj Pandey) ने कहा है कि अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ बनने वाली उनकी फिल्म 'चाणक्य' पर लॉकडाउन (Lockdown) के दौर में भी काम चल रहा है। उल्लेखनीय है पूरे देश में लॉकडाउन है और फिल्म इंडस्ट्री ने अपना काम रोक रखा है।

हालांकि पांडे ने कहा कि उनकी टीम सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन कर रही है और फिल्म के अलग-अलग विभागों के लोग अपने घर में बैठ कर काम रहे हैं। फिल्म के कॉन्सेप्ट, वीएएक्स, कॉस्ट्यूम, प्रोडक्शन डिजाइन, आर्ट और लोकेशन को लेकर तैयारियां जारी हैं।

फिल्म से जुड़े विचार-विमर्श फोन और ईमेल पर हो रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब अ वेडनसडे (2008), बेबी (2015) और धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी (2016) के निर्देशक पांडे और अजय देवगन साथ काम करेंगे। चाणक्य एक पीरियड फिल्म होगी, जिसमें अजय देवगन महान राजनीतिकार और अर्थशास्त्री चाणक्य की भूमिका में दिखेंगे। वैसे नीरज पांडे ने यह नहीं बताया कि वह कब अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।


Tags:    

Similar News