अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज़' की कमाई पर असर डालेगा निरमा वाशिंग पाउडर, जानिए क्या हैं ये पूरा मामला

अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज़' बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है, लेकिन इस कमाई के आड़े अब निरमा वाशिंग पाउडर का एक ऐड आ गया है, जिसे अक्षय कुमार ने किया। ये ऐड अब विवादों में है, जिसके चलते लोग उनकी फिल्मों को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे है।;

Update: 2020-01-08 06:36 GMT

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'गुड न्यूज़' (Good Newwz) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। लेकिन अब फिल्म की कमाई पर खतरा मड़राने लगा है, क्योंकि लोगों ने उनकी फिल्मों को बॉयकॉट करने मांग की है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हो गया है, जो उनकी फिल्मों को बॉयकॉट करने की मांग हो रही है। दरअसल, ये विवाद जुड़ा है वाशिंग पाउडर के विज्ञापन से... अक्षय कुमार का हाल ही में निरमा वाशिंग पाउडर का विज्ञापन जारी हुआ है। इस विज्ञापन में अक्षय कुमार डांस करते करते कपड़े धोते नजर आते है।

दरअसल, विज्ञापन में दिखाया जाता है कि अक्षय लड़ाई करके लौटे हैं और जीत का जश्न मनाने की घोषणा करते हैं। तब एक महारानी कहती हैं.. 'किस बात का जश्न.. कपड़े इतने गंदे कर दिए है, हमें ही इसे घिस घिस कर धोने पड़ेंगे'... इसके जवाब में अक्षय कहते हैं कि 'महाराज की सेना दुश्मनों को धोना जानती है तो कपड़ों को भी'.. इसके बाद सभी सैनिक कपड़े धोने लगते है। इस विज्ञापन से मराठा प्रेमी लोग काफी गुस्सा है.,. और #BoycottNirma के जरिए अपने गुस्सा जाहिर कर रहे है। ट्वीटर पर अब #BoycottNirma ट्रेंड हो रहा है।

मराठा प्रेमियों का कहना है कि इस विज्ञापन से अक्षय कुमार ने छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया है। लाखों शिव सैनिक के बलिदानों के वजह से आज महाराष्ट्र है, क्या ये अक्षय कुमार भूल गए हैं? इसपर करवाई होनी ही चाहिए,.. ट्वीटर पर तमाम लोग '#BoycottNirma' इस हैशटैग के जरिए लोग अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि सरकार निरमा के इस विज्ञापन पर रोक लगाए.. लोगों ने चेतावनी जारी की है कि वो मराठा को लेकर कोई भी मजाक सहन नहीं करेंगे।   

Tags:    

Similar News