करीना कपूर, कियारा और दिलजीत को अक्षय कुमार ने दिया 'बाला चैलेंज', 'हाउसफुल 4' के साथ दी 'गुड न्यूज'
'हाउसफुल 4' का गाना 'शैतान का साला बाला' रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार कई बॉलीवुड सितारों को 'बाला चैलेंज' दे रहे है। इस कडी़ में अक्षय कुमार ने करीना कपूर, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ को 'बाला चैलेंज' है। जिसका वीडियो अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो के जरिए अक्षय ने एक तीर से दो निशाने साधे।;
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का ये साल काफी लकी रहा है। 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) के बाद अब उनकी फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4 Movie) भी पर्दे पर आने के लिए बिल्कुल तैयार है। 'हाउसफुल 4' फिल्म का गाना 'शैतान का साला बाला' (Shaitan Ka Saala Song Viral) काफी वायरल हो रहा है। लोग इस गाने को खासा पसंद कर रहे है.. खासकर गाने में अक्षय कुमार के डांस (Akshay Kumar Bala Dance) को। फिल्म में अक्षय कुमार गंजे (Akshay Kumar Bala Look) दिखाए गए है.. जिसके चलते वो गाने में भी गंजे नजर आ रहे है और डांस करते हुए बेहद क्यूट लग रहे है।
'शैतान का साला बाला' गाना (Shaitan Ka Saala Song Release) रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर 'बाला चैलेंज' (Bala Challenge) ट्रेंड कर रहा है। लोग एक दूसरे को 'बाला चैलेंज' (Bala Challenge) दे रहे है। इस कड़ी में अक्षय कुमार ने करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को 'बाला चैलेंज' (Bala Challenge) दिया। जिसका वीडियो अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी दिखाई दे रहे है।
वीडियो में चारों 'बाला' गाने (Bala Song) के डांस स्टेप करते हुए नजर आ रहे है। खास बात ये है कि इस वीडियो के जरिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar Upcoming Movie) ने एक तीर से दो निशाने साधे है। दरअसल, वीडियो में अक्षय की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) की रिलिजिंग डेट का भी खुलासा किया गया है। वीडियो में आखिर में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) फिल्म की रिलिजिंग डेट बता रही है। 'गुड न्यूज' (Good Newwz Movie) 27 दिसंबर को रिलीज (Good Newwz Releasing Date) होगी।
'गुड न्यूज' में ये चारों सितारें नजर आने वाले है। फिल्म में अक्षय कुमार करीना कपूर खान ((Akshay Kumar Kareena Kapoor Khan Romance) के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे तो वहीं दिलजीत दोसांझ कियारा आडवाणी से लव कनेक्शन (Kiara Advani Diljit Dosanjh Romance) बनाते दिखेंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन राज मेहता (Raj Mheta) ने किया जबकि प्रोड्यूस अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करण जौहर (Karam Johar) कर रहे है।
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। शूटिंग पूरी होने के बाद पूरी टीम ने केक काटकर सेलिब्रेशन किया और इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि 'गुड न्यूज' फिल्म दो शादीशुदा कपल की कहानी है। फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर खान फैमिली प्लानिंग करते है। फिल्म में करीना गर्भवती महिला का किरदार निभाती है। फिल्म में सेरोगेसी दिखाई जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App