कुछ दिनों तक नहीं मिलेगी बिग बी और अभिषेक को अस्पताल से छुट्टी, डॉक्टर्स ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

नानावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की सेहत की जानकारी देते हुए हेल्थ बुलेटिन जारी किया और बताया कि इन वजहों के कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं मिलेगी।;

Update: 2020-07-13 04:48 GMT

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को कोरोना होने की खबर ने हाहाकार मचा दिया। इसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या के भी कोरोना पॉजिटिव की खबरों ने फैंस को चिंता में ला दिया। सोशल मीडिया पर अब लोग जमकर बच्चन परिवार के लिए दुआएं मांग रहे हैं। चूंकि अमिताभ बच्चन की उम्र ज्यादा है, तो ऐसे में देश ही नहीं दुनिया भर के लोगों को उनकी सेहत की चिंता सता रही है। बिग बी और अभिषेक बच्चन फिलहाल नानावती हॉस्पिटल में एडमिट है। डॉक्टर्स ने दोनों की सेहत की जानकारी देते हुए हेल्थ बुलेटिन जारी किया है।

नानावती हॉस्पिटल (Nanavati Hospital) के डॉक्टर अंसारी ने बताया कि 'अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की हालत स्थिर है, अमित जी की ज्यादा उम्र होने के कारण हालत बिगड़ने का खतरा उनपर बना रहता है, इसलिए इलाज के दौरान हम कुछ बातों का खास ख्याल रख रहे है'

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन को अस्पताल से छुट्टी मिलने की खबरें तेजी से फैली थी। इन खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'वो अपने पिता के साथ अस्पताल में ही रहेंगे, जब तक डॉक्टर्स उनके घर जाने के बारे में अपना फाइनल डिजिजन नहीं सुना देते, तब तक वो अपने पिता के साथ अस्पताल में ही रहेंगे'

आपको बता दें कि कई दिनों से अमिताभ बच्चन को हल्का बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शनिवार को तमाम टीवी चैनल्स पर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजीटिव होवे की खबरों ने जोर पकड़ा। रविवार को ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या को भी कोरोना होने Aकी पुष्टि हुई। बच्चन परिवार में से सिर्फ जया बच्चन की रिपोर्ट ही कोरोना नेगेटिव निकली। इसके अलावा अनुपम खेर के परिवार में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। यही नहीं, 'कसौटी जिंदगी के' शो में पार्थ का किरदार निभाने वाले एक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।  

Tags:    

Similar News