केबीसी में इस नन्हीं फैन का अमिताभ बच्चन ने किया था नामकरण, आज उनकी सेहत के लिए मांग रही दुआएं
अमिताभ बच्चन की ये नन्हीं फैन उनके दिल के बहुत करीब है। केबीसी में बिग बी ने अपनी इस फैन का नामकरण खुद किया था। आज जब सदी के महानायक की तबीयत कुछ ठीक नहीं है और वो महामारी कोरोना से जंग लड़ रहे है, तो ऐसे में ये छोटी फैन अपनी कविता के जरिए उनका हौंसला बढ़ा रही है।;
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के कोरोना (Covid 19) पॉजिटिव निकलने के बाद फैंस लगातार उनके स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे है। फैंस के इन दुआओं के चलते बिग बी दोगुने हौंसलों के साथ महामारी से लड़ रहे है। इस कड़ी में उनकी सबसे छोटी फैन ने भी बिग बी का हौंसला बढ़ाने का काम किया है। सोशल मीडिया पर उनकी सबसे छोटी फैन नवेली सिंह का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने अंदाज में बिग बी के लिए एक कविता गाती हुई नजर आ रही है।
आपको बता दें कि 'नवेली सिंह' बिग बी की खास फैंस की लिस्ट में शुमार है। दरअसल, साल 2014 में केबीसी (KBC) शो में नवेली की मां खुशबु हॉट सीट पर बैठी थी। इस दौरान खुशबू ने शानदार तरीके से खेलते हुए 6 लाख 40 हजार जीत लिए। इस शो में खूशबू ने बिग बी से अपनी बेटी का नामकरण करने के लिए कहा। जिसके बाद बिग बी ने बच्ची का नाम अपनी नातिन 'नव्या' के नाम से मिलता-जुलता नाम 'नवेली' रख दिया। ये नाम वहां मौजूद लोगों के साथ-साथ दर्शकों को भी काफी पसंद आया। तब से बिग बी का इस नन्हीं बच्ची का खासा लगाव है।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ठीक होने की दुआएं देशभर के लोग मांग रहे है। अमिताभ बच्चन के अलावा उनके परिवार में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को कोरोना हुआ है। वहीं जया बच्चन की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है। फिलहाल, अमिताभ और अभिषेक नानावती हॉस्पिटल में एडमिट है। हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए डॉक्टर्स ने बताया कि अमिताभ और अभिषेक दोनों की हालत स्थिर है। दोनों आइसोलेशन वार्ड में अलग-अलग कमरों में रखा गया हैं।