नव्या नवेली ने नाना अमिताभ बच्चन के गाने में डाला श्रीलंकाई फ्लेवर, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार अमिताभ बच्चन कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर खबरों में छाए रहते हैं। हाल फिलहाल में बिग बी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा ने एडिट किया है। महानायक के इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।;
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर खबरों में छाए रहते हैं। हाल फिलहाल में बिग बी (Big B) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अमिताभ की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने एडिट किया है। महानायक के इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
अमिताभ का ये वीडियो उनकी फिल्म कालिया के हिट सॉन्ग जहां तेरी ये नजर है का एक क्लिप है, जिसमें नव्या ने श्रीलंकाई फ्लेवर एड करके इसे एक नया ट्विस्ट दे दिया है। सीनियर बच्चन ने इसे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। पोस्ट की गयी इस वीडियो में अमिताभ का जहां तेरी ये नजर है सॉन्ग को फेमस श्रीलंकाई गीत से 'माणिके मगे हिते'से रिप्लेस किया गया है। वैसे श्रीलंका का ये सॉन्ग इस वीडियो में दिखायी दे रहे अमिताभ के डांस के हिसाब से एकदम फिट बैठ रहा है। वीडियो में अमिताभ के डांस स्टेप और सॉन्ग की ट्यूनिंग एकदम परफेक्ट है। इस वीडियो को देखकर आप खुद की हंसी रोक ही नहीं पाएंगे। यहां देखिए अमिताभ का वीडियो.....
अमिताभ ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है। इसे पोस्ट करते हुए एक्टर ने कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में महानायक लिखतें हैं, "क्या किया ..क्या हो गया ..!! लेकिन सच में ये अमेज़िंग श्रीलंकाई गीत 'माणिके मगे हिते' के लिए एक श्रद्धांजलि है …और मेरे कालिया सॉन्ग को घर के एक जिनियस मेरी नातिन नव्या नवेली ने एडिट किया है। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो "मानिक .. पूरी रात लूप में चलता रहा .. इसे सुनना बंद करना असंभव है। सुपरब।" अमिताभ के इस पोस्ट को उनके फैंस के साथ कई सेलेब्स ने भी पसंद किया है। सीनियर बच्चन के इस पोस्ट पर उनकी नातिन ने कमेंट में 'हाहाहा लव यू' लिखा है। वहीं एक फिल्म एडिटर और मीमर ने बिग के पोस्ट पर फनी कमेंट करते हुए लिखा है, "सर मै क्या करूं जॉब छोड़ दूं।"