अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर लोगों ने निकाला गुस्सा, बोले- 'जेएनयू की गुंडागर्दी पर क्या हैं आपके विचार, प्लीज देश को बताए'

Amitabh Bachchan Tweet- अमिताभ बच्चन की चुप्पी से फैंस खासा निराश है। आलम ये है कि फैंस अमिताभ बच्चन के हर ट्वीट पर कमेंट के जरिए जेएनयू पर ट्वीट करने के लिए बोल रहे है। एक यूजर ने लिखा- 'जेएनयू की गुंडागर्दी पर क्या हैं आपके विचार, प्लीज देश को बताए';

Update: 2020-01-08 05:36 GMT

बॉलीवुड के शहशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। उनके फोटो से लेकर ट्वीट्स तक सभी इंटरनेट पर वायरल होते रहते है। बिग बी अक्सर ट्वीटर हैंडल के जरिए अपनी कविताएं और अपनी विचार पेश करते रहते है। एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट के जरिए लोगों का ध्यान खींचा। इस ट्वीट में उन्होंने कविता शेयर की। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा- प्रिय शेष बहुत है रात अभी मत जाओ, कवि के विचार और उनकी विचारधारा, अपार...

उनके इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला। दरअसल, सीएए और जेएनयू विवाद पर अमिताभ बच्चन की चुप्पी से फैंस काफी गुस्सा है। इस ट्वीट पर फैंस ने जमकर अपना गुस्सा निकाला। एक यूजर ने लिखा- बच्चन साहब कभी कभार देश के मौजूदा हालात पर भी कुछ ट्वीटस कर दिया करिए... वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- सर आपकी रिस्पेक्ट इस देश में बहुत है.. प्लीज आपका विचार जेएनयू की गुंडागर्दी पर क्या हैं.. प्लीज देश को बताए.. आपके विचार से आज देश को सबसे ज्यादा जरूरत है।

आपको बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके फैंस की भीड़ नजर आ रही है। इन फोटोज को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा- रविवार के शुभचिंतक.. उनका और मेरा प्यार. आभार और विनम्र, देश से बाहर था इसलिए कुछ रविवार का अंतरला, लेकिन धन्यवाद... 37 साल, हर रविवार को नॉन स्टॉप प्यार..

हाल ही में अमिताभ बच्चन को सिनेमा जगत का सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) से नवाजा गया है। हालांकि, देश में चल रहे कुछ मुद्दों पर अपनी चुप्पी को लेकर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। बात करें अमिताभ बच्चने के आने वाली फिल्मों की तो फिल्म 'झुंड', 'चेहरे', 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो-सिताबो' के जरिए बिग बी फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आएंगे।   

Tags:    

Similar News