कार्तिक आर्यन से डेट के सवाल पर बोलीं अनन्या पांडे- मुझे लव ट्रायएंगल काफी पसंद है

अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'पति पत्नी और वो' 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म के शूटिंग के दौरान खबर आई कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है.. जब इस बारे में मीडिया ने अनन्या पांडे से सवाल किया तो जानिए उन्होंने क्या जवाब दिया।;

Update: 2019-11-05 11:25 GMT

अनन्या पांडे (Ananya Panday) अपनी आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Wo) के प्रमोशन में बिजी है। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी लीड रोल में है। आपको बता दें कि सारा अली खान से ब्रेकअप होने के बाद खबर थी कि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे एक दूसरे को डेट कर रहे है। जिसके बाद फैंस इसको लव ट्रायएंगल का नाम देने लगे। इस खबरों के बीच लव ट्रायएंगल को लेकर अनन्या पांडे का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि उन्हें लव ट्रायएंगल पसंद है। दरअसल, ये फिल्म एक लव ट्रायएंगल पर आधारित है।



आपको बता दें कि इससे पहले अनन्या पांडे की मूवी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student of the Year 2) में भी लव ट्रायएंगल था। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ लव ट्रायएंगल का एंगल के सवाल पर अनन्या पांडे ने कहा कि मुझे लव ट्रायएंगल पसंद है। आपको बता दें कि फिल्म 'पति, पत्नी और वो' का ट्रेलर (Pati Patni Aur Wo Trailer) रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में कार्तिक आर्यन चिंटू त्यागी का किरदार निभा रहे है, जिसमें वो काफी क्यूट लग रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी का किरदार भूमि पेडनेकर निभा रही है, जिनका नाम वेदिका है। इसके अलावा, अनन्या पांडे हॉटनेस का तड़का लगाती हुई दिखाई दे रही है। अनन्या पांडे फिल्म में 'वो' का किरदार निभा रही है, फिल्म में अनन्या का नाम तपस्या सिंह है।

Full View

पूरे ट्रेलर में कार्तिक 'पत्नी' और 'वो' (Pati Patni Aur Wo) के बीच में फंसे दिखाई देते है। ये फिल्म 'पति,पत्नी और वो' पुरानी फिल्म का रीमेक है। पुरानी फिल्म में वाइफ को बीमार बताया जाता था.. और इस फिल्म में पत्नी के अफेयर के बारे में झूठ बोलते दिखाया गया है। फिल्म में कई रीमिक्स गाने (Pati Patni Aur Wo Songs) भी है। टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का 'धीमे-धीमे' (Dheeme Dheeme) गाना भी शामिल है.. इसके अलावा, गोविंदा (Govinda) का 'अंखियों से गोली मारे' (Ankhiyon Se Goli Mare) गाना भी है। कुल मिलाकर फिल्म काफी मजेदार होने वाली है। ये फिल्म अगले महीने 6 दिसंबर को रिलीज (Pati, Patni Aur Woh Releasing Date) होने वाली है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News