बचपन में अपना नाम F**K बताती थीं अनन्या पांडे, 'हनीमून बेबी' कहकर चिढ़ाते थे बच्चे

इंटरव्यू में अनन्या अपने बचपन की कुछ बातें शेयर करती नजर आ रही है। ये बातें कुछ ऐसी है, कि जिसने भी सुनीं.... वो अपनी हंसी नहीं रोक पाया। अनन्या पांडे ने इंटरव्यू में आखिर क्या शेयर की ऐसी बातें, चलिए आपको बताते है।;

Update: 2020-11-30 10:23 GMT

अनन्या पांडे ने अपने करियर की शुरूआत करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से की थीं। इस फिल्म के जरिए अनन्या ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। अनन्या का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में अनन्या अपने बचपन की कुछ बातें शेयर करती नजर आ रही है। ये बातें कुछ ऐसी है, कि जिसने भी सुनीं.... वो अपनी हंसी नहीं रोक पाया। अनन्या पांडे ने इंटरव्यू में आखिर क्या शेयर की ऐसी बातें, चलिए आपको बताते है।

दरअसल, अनन्या पांडे अपनी मम्मी भावना पांडे के साथ The Fabulous Lives Of Bollywood Wives वेब शो में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि जब वो छोटीं थीं, तब उन्हें लगता था कि उनका नाम F**K है। ऐसा उन्हें इसलिए लगता था कि क्योंकि उनके मम्मी पापा हर बातों में इस शब्द को जरूर बोलते थे। ये सुनकर होस्ट के साथ-साथ उनकी मम्मी भी हसं पड़ी।

इसके अलावा, इस इंटरव्यू में उनकी मम्मी ने एक और बात का खुलासा किया। भावना पांडे ने बताया कि उनकी शादी जनवरी 1998 में हुई थी। अनन्या उसी साल अक्टूबर में पैदा हो गईं। वो 'हनीमून बेबी' हैं। लोग उस वक्त ये कैलक्युलेट करते थे कि कहीं वो शादी के पहले की तो नहीं। आपको बता दें कि अनन्या के पिता चंकी पांडे अपने जमाने में काफी बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाते थे। लेकिन वो खुद को अनन्या के लिए शापित मानते है। जब अनन्या को 'फिल्मफेयर' अवॉर्ड मिला तो वो जानबूझकर साथ नहीं गए थे। 

Tags:    

Similar News