कोरोना वायरस पर आयुष्मान खुराना ने लिखीं खूबसूरत शायरी, दिल को छू जाएंगे शब्द

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने कोरोना वायरस पर शायरी लिखीं हुई थी। ये शायरी आपके दिल को छू जाएंगी और शब्द आपको गहरी सोच में डाल देंगे।;

Update: 2020-03-19 07:47 GMT

कोरोना वायरस के कारण बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) घर पर ही समय बिता रहे है। घर पर बैठ आयुष्मान खुराना कागज कलम के साथ अपनी छिपी अंदर की कला को निखारने का प्रयास कर रहे है। आयुष्मान खुराना बेहद अच्छा लिखते है। एक बार फिर उन्होंने अपनी लिखी हुई शायरी सोशल मीडिया पर शेयर की, जो अब वायरल हो रही है। ये शायरी आपके दिल को छू जाएगी। फैंस आयुष्मान खुराना के लिखी इस शायरी की जमकर तारीफें कर रहे है।

आयुष्मान खुराना ने लिखा- 'अब अमीर का हर दिन रविवार हो गया, और गरीब है अपने सोमवार के इंतजार में, अब अमीर का हर दिन सह-परिवार हो गया है, और गरीब है अपने रोजगार के इंतजार में'

शायर बने आयुष्मान खुराना ने खुद को बताया 'मूर्ख', बोले- 'असलियत में अव्वल दर्जे का डफर हूं'

न सिर्फ आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) बल्कि अपारशक्ति खुराना भी काफी अच्छा लिखते है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लिखी शायरी शेयर की। अपारशक्ति ने लिखा- 'आराम फ़रमाए अरसा हो गया

'वक्त गवाए अरसा हो गया

यूँ लुत्फ़ लिए अरसा हो गया

नींद मुफ़्त लिए अरसा हो गया

इत्मिनान से सोचे अरसा हो गया

तकिए को दबोचे अरसा हो गया

पेड़ की छाँव में बैठे अरसा हो गया

खुद से खुद को कुछ कहते अरसा हो गया'

सलमान खान ने भी घर बैठे अपनी कला को निखाने की कोशिश की और दो मिनट के अंदर एक खूबसूरत पेटिंग बना डाली। सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो पेटिंग करते हुए नजर आ रहे है। ये वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सलमान ये पेटिंग कलर्स से नहीं बल्कि चारकोल से कर रहे हैं। उन्होंने 2 मिनट के अंदर ही इस खूबसूरत पेंटिंग को तैयार कर दिया।  

Tags:    

Similar News