Bala Box Office Collection Day 11: बाला बनी 100 करोड़ी फिल्म!, बाला चैलेंज बरकरार
Bala Box Office Collection Day 11: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ 11 दिन ही हुए है। लोगों को आयुष्मान के गंजेपन की कहानी काफी लुभा रही है।;
Bala Box Office Collection Day 11: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'बाला' (Bala Movie) लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म ने 11वें दिन जबरदस्त कमाई की। 11वें दिन फिल्म का कलेक्शन 2.25 करोड़ रहा है। इस कलेक्शन से फिल्म की अब तक कमाई 92.99 करोड़ हो गई है। फिल्म कहानी एक एक गंजे शख्स की है, जिसका नाम है मुकुंद शुक्ला उर्फ 'बाला'... स्कूल लाइफ में बाला के बेहद घने बाल थे। लेकिन वक्त के साथ जल्द ही बाला के बाल झड़ जाते है।
अपने सिर पर फिर से बाल उगाने के लिए आयुष्मान फिल्म में 200 से ज्यादा नुस्खे को अपना चुके है, लेकिन बाल फिर भी नहीं आए। वहीं फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) लतिका त्रिवेदी के किरदार में है, जो आयुष्मान को तंग करती रहती है। भूमि फिल्म में आयुष्मान को पसंद करती है, लेकिन रंग सांवला होने के चलते आयुष्मान खुराना भूमि को इग्नोर करता है।
#Bala inches closer to the century mark... [Week 2] Fri 3.76 cr, Sat 6.73 cr, Sun 8.01 cr, Mon 2.25 cr. Total: ₹ 92.99 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 19, 2019
फिल्म एक गंजे शख्स की कहानी है, जिसका नाम है मुकुंद शुक्ला उर्फ 'बाला'... स्कूल लाइफ में बाला के बेहद घने बाल थे। लेकिन वक्त के साथ जल्द ही बाला के बाल झड़ जाते है। अपने सिर पर फिर से बाल उगाने के लिए आयुष्मान फिल्म में 200 से ज्यादा नुस्खे को अपना चुके है, लेकिन बाल फिर भी नहीं आए।
वहीं फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) लतिका त्रिवेदी के किरदार में है, जो आयुष्मान को तंग करती रहती है। भूमि फिल्म में आयुष्मान को पसंद करती है, लेकिन रंग सांवला होने के चलते आयुष्मान खुराना भूमि को इग्नोर करता है।
Tell us your review of #Bala in one word. pic.twitter.com/4v2K0tTxxt
— Filmfare (@filmfare) November 13, 2019
पढ़ाई के बाद आयुष्मान खुराना 'फेयरनेस क्रीम' की कंपनी में काम करता है और लतिका यानी भूमि वकील बन जाती है। सिर पर बाल न होने के कारण आयुष्मान खुराना का कंपनी में कॉन्फिडेंस गिरने लगता है।
फिर काम आता है एक ट्रिक.. जो फिल्म में आयुष्मान के पापा उसे देते है। आपको बता दें कि फिल्म में बाला के पापा का किरदार सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) ने निभाया है। बेटे के गंजेपन की समस्या को देखते हुए आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) के पापा 'विग' लाकर देते हैं।
ये ट्रिक अजमाने के बाद आयुष्मान खुराना की जिंदगी फिर से स्कूल लाइफ जैसी हो जाती है, लड़कियां आयुष्मान से दोस्ती करना चाहती है। इस दौरान आयुष्मान खुराना की मुलाकात यामी गौतम से होती है।
I wonder how many could understand the brilliant level of satire in the movie #Bala! What an awesome script!!! Although the actors have done a good job, for me the hero here was the script, brilliant writing!!! And what a lovely msg " love and accept yourself the way u r"
— VW (@drvaishaliw) November 10, 2019
फिल्म में यामी गौतम 'परी' के किरदार में है। काम के सिलसिले में हुई मुलाकात प्यार में बदल जाती है और जल्द ही बात शादी तक पहुंच जाती है। लेकिन इस दौरान यामी गौतम को आयुष्मान खुराना के गंजेपन के बारे में कुछ भी पता नहीं होता।
यहां से फिल्म और भी दिलचस्प हो जाती है.. जब शादी के बाद यामी गौतम (Yami Gautam) को बाला के गंजेपन का पता चलता है और वो उसे छोड़कर चली जाती है।
परी यानी यामी गौतम के जाने के बाद आयुष्मान को लतिका उर्फ भूमि पेडनेकर के फीलिंग्स के बारे में सोचता है और बिना समय गवाएं अपनी दिल की बात भूमि को कह देता है। भूमि और आयुष्मान फिर एक साथ हो जाते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App