Bala Box Office Day 20: आयुष्मान खुराना की 'बाला' को हुए 20 दिन पूरे, अब तक इतने करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की 'बाला' के शानदार 20 दिन पूरे हो चुके है। 'बाला' ने हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही है। 20वें दिन भी 'बाला' ने करोड़ों का बिजनेस किया है। आपको बता दें कि फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।;
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'बाला' (Bala Movie) को रिलीज हुए 20 दिन पूरे हो चुके है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने मगंलवार यानी 20वें दिन 1.15 करोड़ की शानदार कमाई की। जिसके चलते फिल्म की कुल कमाई अब तक 108.07 हो गई है। आपको बता दें कि फिल्म ने 2019 में 100 करोड़ में जाने वाली लिस्ट में अपनी 15वें नंबर पर जगह बना ली है। वहीं आयुष्मान की इस साल ये दूसरी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।
#Bala [Week 3] Fri 1.35 cr, Sat 2.50 cr, Sun 3.22 cr, Mon 1.05 cr, Tue 1.15 cr. Total: ₹ 108.07 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 27, 2019
8 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पहले हफ़्ते में 72.24 करोड़ जमा किये थे। 21 नवंबर को बाला के दो हफ्ते पूरे हुए थे। दूसरे हफ्ते में बाला के कलेक्शन शानदार रहा। बाला ने 26.56 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 3.76 करोड़ जबकि शनिवार को 6.73 करोड़ का बिजनेस किया। रविवार को 8.01 करोड़ और सोमवार को 2.25 करोड़ की कमाई हुई।
वहीं मंगलवार को 2.05 करोड़ और बुधवार को 1.96 करोड़ अपने फिल्म के नाम किए। इसके अलावा, गुरुवार को 1.80 करोड़ का कलेक्शन किया था और अब शुक्रवार को 1.35 का जबरदस्त बिसनेस किया। शनिवार को 2.50 करोड़, रविवार को 3.22 करोड़, सोमवार को 1.08 करोड़ की कमाई की है और अब मंगलवार को 1.15 करोड़ का बिजनेस किया।
#Bala crosses another milestone. And it's a big one! So tonight's the time to celebrate the success with the team! 😍 Soda, pani nimbu ke saath kya piyenge aaj? 😉 #DineshVijan @amarkaushik @bhumipednekar @yamigautam @MaddockFilms @JioCinema @jiostudios pic.twitter.com/UkCEfXEPSv
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) November 22, 2019
फिल्म ने पहले ही दिन 10.15 करोड़ की कमाई की थी और ओपनिंग वीकेंड में 43.95 करोड़ का बेहतरीन कलेक्शन किया था। आयुष्मान के करियर की ये लगातार सातवीं हिट फिल्म है। यूं तो आयुष्मान की पहली फिल्म 'विक्की डोनर' बड़ी सुपरहिट फिल्म रही थी, लेकिन एक के बाद सुपरहिट फिल्मों की बात करे तो ये सिलसिला साल 2017 से चलता आ रहा है। साल 2017 में रिलीज हुई 'बरेली की बर्फी' ने लोगों का दिल चुराया।
#Bala stays steady in week 3,collects ₹ 1.15 cr on Tuesday.
— Jio Studios (@jiostudios) November 27, 2019
Week 1: ₹72.24cr
Week 2: ₹26.56cr
3rd Weekend: ₹7.07cr
3rd Monday: ₹1.05 cr
3rd Tuesday: ₹1.15 cr
Total:₹108.07cr NBOC #DineshVijan @ayushmannk @amarkaushik @MaddockFilms @bhumipednekar @yamigautam pic.twitter.com/nCdEnqTy4R
फिल्म 'बरेली की बर्फी' ने 34 करोड़, 'शुभ मंगल सावधान' फिल्म ने 41.90 करोड़, 'बधाई हो' फिल्म ने 136.80 करोड़, फिल्म 'अंधाधुन' ने 72.50 करोड़, 'आर्टिकल 15' फिल्म ने 63.05 करोड़, 'ड्रीम गर्ल' फिल्म ने 139.70 करोड़ की कमाई की और अब इस रास्ते 'बाला' फिल्म भी निकल पड़ी है।
आपको बता दें कि फिल्म 'बाला' में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी लीड रोल में नजर आ रही है। फिल्म एक ऐसे शख्स की है, जिसके कम उम्र में ही बाल झड़ने लगते हैं। बाल कम होने की वजह से उसे कई तरह की दिक्कतों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फिल्म को काफी मजेदार तरीके से दिखाया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App