Bala Box Office Collection Day 27: बाला की नॉनस्टॉप कमाई जारी, 27वें दिन हुआ इतने करोड़ का बिजनेस
Bala Box Office Collection Day 27: दर्शकों के सिर से आयुष्मान खुराना की 'बाला' का खुमार उतरता हुआ बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा है। फिल्म हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही है। 27वें दिन भी 'बाला' ने करोड़ों का बिजनेस किया।;
Bala Box Office Collection Day 27: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'बाला' (Bala Movie) बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने 27वें दिन 1.09 करोड़ की शानदार कमाई की। जिसके चलते फिल्म की कुल कमाई अब तक 115.05 हो गई है।
आपको बता दें कि फिल्म ने 2019 में 100 करोड़ में जाने वाली लिस्ट में अपनी 15वें नंबर पर जगह बना ली है। वहीं आयुष्मान की इस साल ये दूसरी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।
#Bala
— raja mondal🇮🇳 (@rajamondal272) December 2, 2019
Week1: 72.24 cr
Week2: 26.56 cr
Week3: 11.08 cr
Week4⬇️
Fri 65 lakhs
Sat 1.35 cr
Sun 1.71 cr
Total: 113.59 cr pic.twitter.com/4iSUPO68Dx
8 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पहले हफ़्ते में 72.24 करोड़ जमा किये थे जबकि हफ्ते 26.56 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं तीसरी हफ्ते 11.08 करोड़ का कलेक्शन कमाई की है। फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने रिलीज के 3 हफ्ते में 109.88 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे है। फिल्म में आयुष्मान ने एक ऐसे शख्स का रोल प्ले किया था जो झड़ते बालों की समस्या से जूझ रहा है और समाज में उसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
#Bala is steady at lower levels...Film minted Rs 65 Lakhs and Rs 1.35 Cr on Friday and Saturday respectively.
— The Box Office (@theboxoffice_45) December 1, 2019
BUDGET= Rs 25 Cr
NETT= Rs 111.88 Cr
GROSS= Rs 127 Cr
OVERSEAS= Rs 36 Cr
Rs 163 Cr WORLDWIDE in 16 days
Theatrical Verdict: SUPERHIT pic.twitter.com/pxubYZ6kmP
फिल्म ने पहले ही दिन 10.15 करोड़ की कमाई की थी और ओपनिंग वीकेंड में 43.95 करोड़ का बेहतरीन कलेक्शन किया था। आयुष्मान के करियर की ये लगातार सातवीं हिट फिल्म है। यूं तो आयुष्मान की पहली फिल्म 'विक्की डोनर' बड़ी सुपरहिट फिल्म रही थी, लेकिन एक के बाद सुपरहिट फिल्मों की बात करे तो ये सिलसिला साल 2017 से चलता आ रहा है। साल 2017 में रिलीज हुई 'बरेली की बर्फी' ने लोगों का दिल चुराया।
Idk if I can but I have to do this cuz I need my hair to stay on my head 😆
— BESHO (@BESHO_SRK) November 28, 2019
P.S. I'll watch #Bala asap cuz I feel I can relate to this so much now..! Thanks @ayushmannk for sharing this experience 🥴 love you man..! 🖤 pic.twitter.com/8Mhk0axEtr
फिल्म 'बरेली की बर्फी' ने 34 करोड़, 'शुभ मंगल सावधान' फिल्म ने 41.90 करोड़, 'बधाई हो' फिल्म ने 136.80 करोड़, फिल्म 'अंधाधुन' ने 72.50 करोड़, 'आर्टिकल 15' फिल्म ने 63.05 करोड़, 'ड्रीम गर्ल' फिल्म ने 139.70 करोड़ की कमाई की और अब इस रास्ते 'बाला' फिल्म भी निकल पड़ी है।
आपको बता दें कि फिल्म 'बाला' में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी लीड रोल में नजर आ रही है। फिल्म एक ऐसे शख्स की है, जिसके कम उम्र में ही बाल झड़ने लगते हैं। बाल कम होने की वजह से उसे कई तरह की दिक्कतों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फिल्म को काफी मजेदार तरीके से दिखाया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App