टैलेंटेड होने के साथ बेहद खूबसूरत भी हैं ये बॉलीवुड हसिनाएं, बावजूद इसके नहीं मिल रहा कोई काम

टैलेंटेड होने के साथ बेहद खूबसूरत भी हैं ये बॉलीवुड हसिनाएं, बावजूद इसके नहीं मिल रहा कोई काम;

Update: 2020-07-29 08:11 GMT

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के लिए एक्ट्रेस को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई टैलेंट होने के साथ-साथ उन्हें खूबसूरत होना भी बेहद जरूरी होता है। ताकि पर्दे या टीवी पर दर्शक उन्हें देखकर पसंद कर सके। ये कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का करियर को उनकी खूबसूरती को देखकर ही आंका जाता है। खूबसूरत एक्ट्रेसेस को देखना लोग ज्यादा पसंद करते है। लेकिन बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी है, जो खूबसूरत तो है लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में मुकाम हासिल करने में नाकाम दिखाई दे रही है।

इलियाना डीक्रूज (Ileana D'Cruz)- साउथ एक्ट्रेस से बॉलीवुड में राज करने आई। इलियाना डीक्रूज भी इंडस्ट्री में अपना जादू बिखेरने में कही न कही नाकाम दिखाई देती है। इलियाना डीक्रूज अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं। इलियाना बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती बॉलीवुड में किसी काम नहीं आई। आज उनके पास कोई बड़े प्रोजेक्ट्स नहीं है।


यामी गौतम (Yami Gautam)- टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने वाली यामी गौतम भी खूबसूरती के मामले में प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ को टक्कर देती हैं। यामी ने 'काबिल', 'बाला', 'विक्की डोनर', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बावजूद इसके यामी के पास फिल्मों की कमी है। वो हिट मूवीज देने के बावजूद भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल नहीं हो पाई है।

नेहा शर्मा (Neha Sharma)- बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा खूबसूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है। नेहा राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। नेहा शर्मा बिहार के विधायक अजीत शर्मा की बेटी हैं। अजीत शर्मा भागलपुर से कांग्रेस विधायक हैं। नेहा ने बॉलीवुड में 'तुम बिन 2', 'यंगिस्तान', 'जयंताभाई की लव स्टोरी' और 'क्या सुपर कूल हैं हम' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया। लेकिन नेहा बॉलीवुड में कुछ खास जगह नहीं बना पाई। फिलहाल नेहा शर्मा म्यूजिक एल्बम की शूटिंग में बिजी है।

Tags:    

Similar News