Bhojpuri Gana: खेसारी लाल और सुभी ने गाने में लगाया तड़का, वीडियो में दिखी हॉट कैमिस्ट्री

खेसारी लाल और सुभी के इस गाने ने यू ट्यूब पर मचाया धमाल। अब तक 69 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं वीडियो सॉन्ग;

Update: 2020-05-30 06:22 GMT

लॉकडाउन के बीच भी खेसारी लाल यादव और सुभी के गाने इन दिनों फैंस के बीच डिमांड में बने हुए हैं। यही वजह है कि खेसारी लाल के गाने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इतना ही नहीं खेसारी के पुराने वीडियो सॉन्ग भी ट्रेडिंग में बने हुए है। इन्हीं में से एक खेसारी और सुभी का रोमांटिक गाना जबकर वायरल हो रहा है। इस गाने पर अब तक 69 लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

दरअसल, भोजपुरी गाना 'बनल बा अभी ब्यूटी' (Banal Ba Mood Abhi Taza Ho) का वीडियो यूट्यूब पर फैंस के बीच तेजी से (Viral) वायरल हो रहा है। खेसारी के फैंस उनके इस गाने को यूट्यूब पर खूब देख रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। इस गाने में सुभी शर्मा (Subhi Sharma) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की जबरदस्त हॉट केमिस्ट्री दिखाई गई है। भोजपुरी गाना 'बनल बा अभी ब्यूटी' (Banal Ba Mood Abhi Taza Ho) को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और कल्पना ने अपनी आवाज दी है। गाने को विभाकर पांडे ने लिखा है। जबकि इस गाने को संगीत अविनाश झा घुंघरू ने दिया है।

Full View

यू ट्यूब पर एक साल पहले रिलीज हुआ खेसारी लाल का यह इन दिनों ट्रेडिंग में बना हुआ है। इस भोजपुरी गाने को अब तक 69 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह गाना लगातार डिमांड में बना हुआ है। 

Tags:    

Similar News