Bhojpuri Gana: अश्लीलता की हदें पार करता है गोलू गोल्ड का 'दुनो बैलून धुक धुक करे' गाना, यहां देखिए जोरदार वीडियो

इन दिनों भोजपुरी गाना 'दुनो बैलून धुक धुक करे' काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसी साल अप्रैल की 24 तारीख को रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर 27 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गानें ने मार्किट में गर्दा मचा रखा है। यहां देखें ये जबरदस्त वीडियो...;

Update: 2021-08-03 12:27 GMT

इस समय भोजपुरी गानों की डिमांड बढ़ गयी है। भोजपुरी गानों ने ज्यादातर लोगों को अपना क्रेजी फैन बना रखा है। इन दिनों भोजपूरी गाना 'दुनो बैलून धुक धुक करे' (Duno Baloon Dhuk Dhuk Kare) काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसी साल अप्रैल की 24 तारीख को रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर 27 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गानें ने मार्किट में गर्दा मचा रखा है। यहां देखें ये जबरदस्त वीडियो...

Full View

इस गाने को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के रॉकस्टार सिंगर गोलू गोल्ड (Golu Gold) ने गाया है। उनके बाकी गानों की तरह ही इस गाने में भी मस्ती की भरमार है। 'दुनो बैलून धुक धुक करे' गाना ज्यादातर युवाओं की पसंद है। इस गाने के जबरदस्त लिरिक्स प्रभु भीसनपुरी (Prabhu Bishunpuri) ने लिखें हैं। गोलू के इस भोजपुरी गाने को सोशल मीडिया पर भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस गाने के साथ बहुत से लोगों ने इंस्टाग्राम रील्स बनायी हैं जो काफी पॉपुलर भी हैं।

आपको बता दें गोलू गोल्ड भोजपुरी सिनेमा जगत के चमकते हुए ऐसे सितारें हैं जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके गानें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाए रहतें हैं। गोलू गोल्ड के गानें ज्यादातर युवाओं के बीच पसंद किये जातें हैं। अभी जून में ही उनका गाना 'ताक देतु छोटी तऽ मर जईती' रिलीज हुआ था। इस गानें ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर कब्जा जमा लिया था। रिलीज होने के कुछ ही देर के अंदर इस गानें ने 10 लाख व्यूज़ का आंकणा पार कर लिया था। गानें में उनकी एक्ट्रेस की खूबसूरत अदाएं कमाल की लग रहीं थी।

Tags:    

Similar News