Bhojpuri Gana: रात के अंधेरे में काजल के संग खेसारी ने किया Hot रोमांस, बच्चे न देखें ये वीडियो
Bhojpuri Gana: सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खेसारी रात के अंधरे में काजल राघवानी के संग हॉट रोमांस करते नजर आ रहे है।;
भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं। खेसारी लाल का एक गाना जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उनके साथ काजल राघवानी भी नजर आ रही है। आपको बता दें कि खेसाली लाल और काजल राघवानी की जोड़ी सुपरहिट है, लोगों को इनकी जोड़ी काफी पसंद आती है। यही कारण है कि उनका गाना सामने आते ही वायरल हो जाता है। फिलहाल, सोशल मीडिया पर इनका एक भोजपुरी गाना जमकर धमाल मचा रहा है।
भोजपुरी गाना (Bhojpuri Gana) का नाम 'हरदिया काम ना करी ताजा' (Haradiya Kaam Na Kari Taza) है। ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। गाने में खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) और कालज राघवानी (Kajal Raghwani) की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है। वीडियो के शुरूआत में खेसारी लाल ब्लू कलर के कुर्ते पायजामा में नजर आ रहे है, वहीं काजल राघवानी व्हाइट कलर के लंहगे-चोली में बड़ी ही खूबसूरत दिखाई दे रही है। दोनों का रोमांस देख लोगों के पसीने छूट रहे है। वीडियो के आखिर में खेसारी गोल्डन कलर के कुर्ते में नजर आते है, वहीं काजल शॉट ब्लू और पिंक आउटफिट में दिखाई दे रही है। वीडियो में दोनों का हॉट डांस लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
'हरदिया काम ना करी ताजा' भोजपुरी गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है, वहीं इनका साथ प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने भी दिया है। गाने में म्यूजिक बेहद जबरदस्त है, जिसे रजनीश मिश्रा (Rajnish Mishra) ने दिया है। वहीं गाने के बोल पवन पांडेय (Pawan Pandey) ने लिखे है। ये गाना भोजपुरी फिल्म 'मैं सहरा बांध के आऊंगा' (Main Sehra Bandh Ke Aaunga) का है। जिस तरह गाने को खूब पसंद किया जा रहा है, उसी तरह फिल्म को भी खासा पसंद किया गया। फिल्म के डायरेक्टर रजनीश मिश्रा (Rajnish Mishra) रहे जबकि प्रोड्यूसर अनील काबरा (Anil Kabra) और प्रदीप सिंह (Pradeep Singh) है।