Bhojpuri Gana: मनोज तिवारी का 'बुरा समाचार बा' भोजपुरी गाना वायरल, दिल्ली में बीजेपी की हार से जोड़कर देख रहे लोग
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari ) का एक गाना 'बुरा समाचार बा' (Bura Samachar Ba ) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने को 27 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। आप भी देखिए मनोज तिवारी का ये शानदार गाना...;
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी (Delhi Election Results 2020) को सामने आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी को करारी शिकस्त आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में फिर से सरकार बनाई। नतीजों को लेकर बीजेपी नेता मनोज तिवारी जीत के बड़े बड़े दावे रहे थे, लेकिन जैसे ही रिजल्ट सामने आया तो वो मीडिया के सामने कुछ बोल ही नहीं पाए। ऐसे में उनका एक गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि राजनीति में आने से पहले मनोज तिवारी भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और सिंगर थे। दिल्ली में बीजेपी की हार के बाद उनका एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे लोग चुनाव में मिली हार से जोड़कर देख रहे है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Gana) का नाम है 'मंगरुआ बीमार बा.. बुरा समाचार बा' (Mangaruaa Beemar Ba), गाना बेहद शानदार है। लोग इस गाने को चुनावी नतीजों से जोड़कर काफी देख रहे है और जमकर फिरकी ले रहे है। वीडियो में दिखाया गया है कि मनोज तिवारी मुंबई में किसी हादसे में घायल हो जाते है। जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है। जख्मी हालत में मनोज तिवारी (Manoj Tiwari Bhojpuri Songs) अपने घरवालों को सूचना देना चाहते है कि उनकी हालत ठीक नहीं है। वो पास में बैठे शख्स के फोन से अपने घर के एक सदस्य को फोन करते है और गाने के जरिए बताते है कि 'मंगरुआ बीमार बा.. बुरा समाचार बा'.. ये गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।
Bhojpuri Gana: निरहुआ का डबल रोमांस, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी दोनों से किया लिप-लॉक
'मंगरुआ बीमार बा.. बुरा समाचार बा' (Mangaruaa Beemar Ba Bhojpuri Gana).. ये गाना भोजपुरी फिल्म देहाती बाबू (Dehati Babu Bhojpuri Film) से लिया गया है। इस गाने को अब तक 27 लाख व्यूज मिल चुके है। इस गाने को मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पर फिल्माया गया है। खास बात ये है कि इस गाने को खुद मनोज तिवारी ने गाया है। वहीं गाने में जबरदस्त म्यूजिक देने का काम लाल सिन्हा (Lal Sinha) ने किया है। वहीं गाने के बोल विनय बिहारी (Vinay Bihari), मनोज तिवारी मृदुल ( Manoj Tiwari Miridul) ने लिखे है। इस गाने को टी सीरीज रीजनल (T-Series Regional) नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया। गाना काफी शानदार है, चुनाव में हार के बाद इस गाने के लिए जरिए लोग मनोज तिवारी की जमकर फिरकी ले रहे है।