Bhojpuri Gana: MMS वीडियो लीक होनें के कारण वायरल हुआ 'ए राजा जाई ना बहरिया', धड़ाधड़ बढ़ने लगे व्यूज़
कुछ दिनों पहले भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु का एक अश्लील वीडियो लीक हो गया था। MMS लीक होनें के बाद कुछ लोगों नें एक्ट्रेस का साथ दिया तो कुछ नें उनके नाम को खूब उछाला। तो अब त्रिशाकर मधु की अश्लील वीडियो लीक होने के बाद एक्ट्रेस का एक गाना 'ए राजा जाई ना बहरिया' काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर इस गानें के व्यूज़ धड़ाधड़ बढ़नें लगे हैं।;
कुछ दिनों पहले भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु (Trisha Kar Madhu) का एक अश्लील वीडियो लीक हो गया था। MMS लीक होनें के बाद कुछ लोगों नें एक्ट्रेस का साथ दिया तो कुछ नें उनके नाम को खूब उछाला। लेकिन वो कहते हैं न कि नाम पब्लिसिटी चाहें निगेटिव हो या पॉज़िटिव इसी बहानें लोग आपको पहचाननें तो लग जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ त्रिशाकर मधु के साथ उनकी अश्लील वीडियो लीक होने के बाद एक्ट्रेस का एक गाना 'ए राजा जाई ना बहरिया' (A Raja Jai Na Bahariya) काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर इस गानें के व्यूज़ धड़ाधड़ बढ़नें लगे हैं।
'ए राजा जाई ना बहरिया' पिछले साल यानी की 28 जुलाई 2020 को पहली बार यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। इसे म्यूज़िक वाइड के यूट्यूब चैनल से शेयर किया था। रिलीज़ के समय भले ही यह गाना उतना न चला हो, लेकिन अब त्रिशाकर की अश्लील वीडियो लीक होनें के बाद इस गानें को लोग ढूंढ-ढूंढ कर देख रहे हैं। देखते ही देखते ए राजा जाई ना बहरिया गाना 403 मिलियन व्यूज़ के आंकड़े को पार कर गया है और लगातार ये नंबर ऊपर चढ़ रहा है। यहां देखिए ए राजा जाई ना बहरिया वीडियो....
'ए राजा जाई ना बहरिया' गानें में त्रिशाकर मधु का अंदाज़ काफी बोल्ड नजर आ रहा है। इस गानें में त्रिशा- राकेश के साथ मिलकर के शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं। दोनों ने गानें में काफी बोल्ड सीन दिए है। इस गानें को अपने सुरों से सजाया राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) ने है। जहां इसके जबरदस्त लिरिक्स शुभकांत कुमार (Shubhkant Kumar) और सोनू सरगम (Sonu Sargam) ने लिखे हैं, वहीं इसका म्यूज़िक कंपोज़ एडीआर आनंद (ADR Anand) ने लिखे हैं।