Bhojpuri Gana: रश्मि देसाई के भोजपुरी गाने ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, साड़ी पहन पतली कमर में लगाया ठुमका

Bhojpuri Gana: रश्मि देसाई का भोजपुरी गाना 'देख चढ़ल जवानी रसगुल्ला' यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। गाने में रश्मि देसाई जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है।;

Update: 2020-11-07 06:21 GMT

टीवी की हाई पेड एक्ट्रेसेस में से एक रश्मि देसाई 'बिग बॉस 13' के बाद से सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फैंस उनके सीरियल्स की फुटेज हो या फिर उनका गाना हो यूट्यूब पर जमकर सर्च कर रहे है। रश्मि देसाई के करियर को चमकदार बनाने में भोजपुरी इंडस्ट्री का अहम योगगान रहा है। भोजपुरी फिल्मों में रश्मि देसाई ने कई फिल्मों में काम किया है। कई गानों पर परफॉर्म किया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक भोजपुरी गाना तेजी से वायरल हो रहा है। रश्मि देसाई के इस भोजपुरी गाने को काफी देखा जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रश्मि देसाई (Rashami Desai) के भोजपुरी गाने का नाम 'देख चढ़ल जवानी रसगुल्ला' (Chadal Jawaani Rasgulla) है। गाना बेहद जबरदस्त है। गाने में रश्मि देसाई साड़ी में नजर आ रही है। उनका साड़ी लुक लोगों के दिलों को छू रहा है। रश्मि देसाई अपने डांस मूव्स से लोगों को घायल कर रही है। वहीं एक्सप्रेशन्स भी काफी जबरदस्त है। इस गाने को भोजपुरी सिंगर कल्पना ने गाया है, वहीं गाने (Bhojpuri Gana) के बोल विनय बिहारी ने लिखे है, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय मिश्रा का है।

Full View

इस गाने को 'टी-सीरीज हमार भोजपुरी' के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ये गाना तकरीबन 7 साल पुराना है, लेकिन अक्सर यूट्यूब पर धमाल मचाता रहता है। भोजपुरी सिनेमा के बाद रश्मि देसाई ने टीवी इंडस्ट्री का रुख कर लिया था। उन्होंने कई सीरियल्स में काम किए, लेकिन उनकी पहचान कलर्स टीवी के सीरियल 'उतरन' में निभाए तपस्या ठाकुर से ज्यादा होती है। उनके इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया। रश्मि देसाई ने भोजपुरी के अलावा हिन्दी, बंगाली और मणिपुरी की फिल्मों में भी काम किया है।

Tags:    

Similar News