Bhojpuri Gana: यूट्यूब पर छाया 'खइके पान बनारस वाला' का भोजपुरी वर्जन, वीडियो में रितेश पांडे ने श्वेता महारा संग खूब मचाया बवाल

हाल ही में अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan की फिल्म 'डॉन' (Don) के मशहूर गानें 'खइके पान बनारस वाला' Khaike Pan Banaras Wala का भोजपुरी वर्जन रिलीज किया गया है। रिलीज़ के साथ ही इस गानें ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है। इस गानें को भोजपुरी सिनेमा के जाने माने सुपरस्टार रितेश पांडे ने बनाया है।;

Update: 2021-09-08 10:08 GMT

भोजपुरी सिनेमा के गानें एक से बढ़कर एक जबरदस्त हिट होते हैं। ये गानें सभी दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'डॉन' (Don) के मशहूर गानें 'खइके पान बनारस वाला' (Khaike Pan Banaras Wala) का भोजपुरी वर्जन रिलीज किया गया है। रिलीज़ के साथ ही इस गानें ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है। इस गानें को भोजपुरी सिनेमा के जाने माने सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने बनाया है।

'खइके पान बनारस वाला' के भोजपुरी वर्जन की शुरुआत की कुछ लाइन्स सुनने के बाद आपको लगेगा कि ये बिग बी के गानें जैसा ही है, लेकिन जैसे जैसे गाना आगे बढ़ेगा आपको पता चलेगा की ये हिंदी वर्जन की जैसा नहीं है। इस गानें में रितेश ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने की कोशिश की है। रितेश संग इस गानें में दिखायी दे रही श्वेता महारा (Shweta Mahara) ने इसमें चार चांद लगाए हैं। दोनों की जोड़ी ने इस गानें में बेहतरीन डांस किया है। यहां देखिए 'खाइके पान बनारस वाला' सॉन्ग का भोजपुरी वर्जन......

Full View

'खइके पान बनारस वाला' को रितेश पांडे ने अपनी आवाज़ दी है। इस गाने का म्यूज़िक आशीष वर्मा (Ashish Verma) ने दिया है और इसके लिरिक्स जे डी बहादुर (JD Bahadur) ने लिखे है। इस गानें को यूट्यूब पर 8 सितंबर यानी की आज ही 'सारेगामा हम भोजपुरी' (Saregama Hum Bhojpuri) नाम के चैनल से रिलीज़ किया गया है। इस गानें को अबतक लाखो व्यूज़ मिल चुके हैं। इस जबरदस्त गानें को लोगों का ढेर सारा प्यार भी मिल रहा है और दर्शक इसे खूब पसंद भी कर रहे है।

Tags:    

Similar News