Bhojpuri Gana: तुहार होठों पर लगा चाकलेट गाना हुआ हिट, बार बार सॉन्ग सुन रहे भोजपुरी लोग
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का सॉन्ग वीडियो वायरल। सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल;
लॉकडाउन के बीच भी भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) में एक के बाद एक नये गाने रिलीज हो रहे हैं। इसके साथ ही कुछ पुराने गाने भी इन दिनों (Trending) ट्रेडिंग में बने हुए हैं। इन्हीं में खेसारी लाल और (Kajal Raghwani) काजल राघवानी का रोमांटिक सॉन्ग (Romantic Song) है। जिसका वीडियो बार बार देखा जा रहा है। इस गाने पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं। इतना ही नहीं इस गाने को लॉकडाउन के बीच दर्शकों का खासा प्यार मिल रहा है।
दरअसल, खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की रोमांटिक केमिस्ट्री से सजा भोजपुरी गाना (Tohar Hothwa Laagela Chaklate) 'तोहर होठ लागे चकलेट' का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है। यह गाना भोजपुरी फिल्म 'संघर्ष' के इस गाने को यूट्यूब पर भोजपुरियां दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। गाने का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है। गाने के वीडियो पर जमकर व्यूज की बौछार हो रही है। इस रोमांटिक वीडियो में काजल राघवानी ने अपना जलवा बिखेरा है। इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चला है।
खेसारी लाल और काजल राघवानी का सॉन्ग वीडियो अब तक 7 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि उनका यह वीडियो यू ट्यूब पर आज से एक साल पहले रिलीज किया गया था।