Bhojpuri Gane: रवि किशन और मोनालिसा के इस हॉट सॉन्ग मचाया धमाल, वीडियो में दिख रही बेहद रोमांटिक और हॉट केमिस्ट्री

भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन का गाना वीडियो तेजी से हो रहा वायरल। गाने में मोनालिसा के हॉट मूव्स का लगा है छौंक;

Update: 2020-05-31 07:01 GMT

भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन इंडस्ट्री में नाम ही काफी है। इसकी वजह (Bhojpuri SuperStar Ravi Kishan) रवि किशन का बिहार ही नहीं बल्कि देश के ज्यादातर हिस्सों में अपने काम और हुनर के बल पर पॉप्युलर होना है। लॉकडाउन के बीच उनके फैंस ने एक बार फिर से रवि किशन के गाने को (Social Media) सोशल मीडिया पर वायरल कर रवि किशन को याद किया है। इस गाने में रवि किशन के साथ ही मोनालिसा भी दिख रही हैं। इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री मोनालिसा भी हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने रवि किशन के साथ इस गाने में जमकर रोमांस के जलवे बिखेंरे हैं। यही वजह है कि बार बार लोग इस वीडियो को देख रहे हैं।

दरअसल, रवि किशन और मोनालिसा का (Bhojpuri Song) भोजपुरी गाना मोहिनी मोर्तिया का वीडियो यू ट्यूब पर एक बार फिर से ट्रेडिंग में आ गया है। इस गाने को यू ट्यूब पर आज से पांच साल पहले रिलीज किया गया था। जिसमें मोनालिसा और रविकिशन की रोमांटिक और हॉट कैमिस्ट्री दिखाई दी थी। जबकि उनके इस गाने को कुलदीप शुक्ला और रेखा राव ने गाया है। वहीं गाने के बोल अभिमन्यू शुक्ला ने लिखे हैं। वहीं संगीत गणेश पांडे ने दिया है। यह गाना रविकिशन और मोनालिसा के फैंस के बीच जमकर शेयर किया जा रहा है।

Full View

यही वजह है कि रविकिशन और मोनालिसा के इस वीडियो सॉन्ग को अब तक 12 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह गाना एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। 

Tags:    

Similar News