Bhojpuri Gana Sexy Video Song: गाने को सुनकर ही आ जाएगी पावर टनाटन, फैंस के प्यार से यू ट्यूब पर धमाल मचा रहा सॉन्ग

देश में लॉकडाउन के बीच (Bhojpuri Music) भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में चल रहा काम, हर दिन ट्रेडिंग में आ रहे एक से एक हिट सॉन्ग;

Update: 2020-05-20 05:08 GMT

Bhojpuri Gana Sexy Video Song: देश में लॉकडाउन के बीच (Bhojpuri Music Industry) भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम चल रहा है। हालांकि यह काम सिर्फ (Song Release) सॉन्ग रिलीज का हो रहा है। यानि जिन गानों की शूटिंग से लेकर एडिटिंग हो चुकी है। भोजपुरी सितारें अपने उन गानों को यू ट्यूब पर रिलीज कर रहे हैं। इस बीच नये गानों के साथ ही पुराने गाने भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन गानों में एक या दो नहीं बल्कि कई भोजपरी सॉन्ग शामिल है। इनमें एक भोजपुरी स्टार कल्लू और रितू सिंह का गाना भी जुड गया है। यह गाना बहुत ही मौजी और रोमांटिक है।

दरअसल, भोजपुरी सितारों में मशहूर कल्लू और रितू सिंह पर फिल्माया गया भोजपुरी सॉन्ग पावर टनाटन ने एक बार फिर से ट्रेडिंग में आया गया है। इस गाने का वीडियो देखकर आप भी नाचने लगेंगे।

Full View

यह सॉन्ग रोमांटिक (Romantic Song) होने के साथ ही जोशिला भी है। यही वजह है कि एक बार फिर से ट्रेडिंग में आया। यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे गाने पर अब तक एक करोड से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। 

Tags:    

Similar News