एक्ट्रेस अशुंल चौहान के इस Ad में कोरोना और बेरोजगारी के बीच इंसानियत की झलक, दिल को छू जाएंगी कई बातें
एक्ट्रेस अशुंल चौहान के इस Ad में कोरोना और बेरोजगारी के बीच इंसानियत की झलक साफ दिखाई गई है। ऐड में कई बातें आपके दिल को छू जाएंगी।;
कोरोना काल में कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। इसको लेकर एक ऐड तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऐड में अंशुल चौहान नजर आ रही है। ऐड में कोरोना के हालात और बेरोजगारी के बीच इंसानियत की झलक है। जिसके चलते ये ऐड काफी वायरल हो रहा है। इस ऐड में अंशुल चौहान ने 'पूजा' का किरदार निभाया है, जो चंडीगढ़ में एक मिल्क सेंटर और मिठाइयों की दुकान चलाती है। ऐड की शुरूआत में पूजा अपनी सहेली से बात करती नजर आती है। उनकी सहेली अपने पिता की जॉब जाने के बारे में बताती है।
इसी दौरान पूजा एक अखबार में कोरोना वायरस की वजह लोगों की नौकरियां जाने की खबर पढ़ती है। इसके बाद पूजा फेसबुक पर अपनी दुकान में वैकेंसी को लेकर पोस्ट करती है। पूजा की इस पोस्ट पर उसका छोटा भाई कहता है कि छोटी दुकान में उनके यहां तीन वर्कर होते है, जो दुकान के हिसाब से ज्यादा है, ऐसे में वैकेंसी निकालना ठीक नहीं है। फेसबुक पर नौकरी का पोस्ट पढ़, कई लोग पूजा के पास काम मांगने आते है। पूजा नौकरी पर सबको रख लेती है। इससे उनका छोटा भाई और दुकान पर काम करने वाले परेशान होते है।
पूजा को वर्कर की सैलरी देने के लिए अपनी कार बेचनी पड़ती है। एक दिन अचानक पूजा घर से निकलती है और आते-जाते लोग उनका खुशी से नाम पुकारते है। जब पूजा दुकान पहुंचती है, तो लोगों की भीड़ देख हैरान रह जाती है और अपने वर्कर से पूछती है। इसके बाद उनका एक वर्कर एक फेसबुक वीडियो दिखाता है। इस वीडियो में उनके यहां काम करने वाले अपने हालात का बताते हुए लोगों से पूजा मिल्क सेंटर से समान खरीदने के लिए कहते है। ये देखने के बाद पूजा काफी इमोशनल होती है और अपने वर्कर्स के साथ दुकान में जुट जाती है।