Bigg Boss 13: न्यू ईयर के चंद मिनटों पहले बिग बॉस ने अरहान को किया घर से दूसरी बार बेघर, चैनल से खफा हुईं रश्मि देसाई
Bigg Boss 13: बिग बॉस से रश्मि देसाई काफी खफा है। दरअसल, मिड नाइट में बिग बॉस ने अरहान खान को दूसरी बार घर से बेघर कर दिया है। इस दौरान उन्होंने बिग बॉस से विनती भी की... कि वो साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने दें... लेकिन बिग बॉस ने उनकी ये बात नहीं मानी;
बिग बॉस 13 में साल का आखिरी दिन काफी शानदार गुजरा। सुनील ग्रोवर ने गुत्थी बनकर घरवालों के साथ काफी मस्ती की। वहीं आसीम सनी लियोनी के साथ डांस करते है। गुत्थी और सनी लियोनी चप्पल अवॉर्ड घरवालों को देते है। वो घरवालों को अलग कैटगरी में अवॉर्ड के रूप में चप्पल देते हैं।
इसके बाद बिग बॉस अरहान और रश्मि को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और बताते हैं कि अरहान, शेफाली और मधुरिमा बॉटम 3 में हैं लेकिन अरहान को सबसे कम वोट के चलते घर से बेघर हो रहे हैं।
बिग बॉस अरहान को बताते हैं कि रश्मि और तुम एक-दूसरे करीब हो, इसलिए एक साथ यहां बुलाया है। ये सुन रश्मि और अरहान दोनों बिग बॉस से विनती करते है कि वो न्यू ईयर साथ में मनाने दे, लेकिन बिग बॉस इससे मना कर देते है।
Kaafi zyada gusse mein hai @sidharth_shukla iss waqt aur darr gayi hai @TheRashamiDesai! @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #SomvaarKaVaar
— COLORS (@ColorsTV) December 30, 2019
वहीं विशाल और मधुरिमा के बीच बहस देखने को मिलती है। बिग बॉस का घरवालों को टास्क देते हैं। इस टास्क के तहत घरवालों को नए साल 2020 के मौके पर एक फोटोशूट करना होगा.... इसमें शहनाज सबकी फोटो लेंगी और उनकी असिस्ट पारस करेंगे। शहनाज और पारस ये टास्क शुरू करते है। फोटो क्लिक करने के दौरान शहनाज थोड़ा परेशान हो जाती हैं, जिसके चलते उसकी पारस की बहस हो जाती है। इसके बाद सिद्धार्थ और शेफाली बग्गा में बहस हो जाती है। बचे हुए लोगों के फोटशूट होते हैं और सबसे आखिर में घरवालों की एक साथ सेल्फी होती है।
Aaj hogi #BiggBoss ke saath New Year ki rangeen shaam🎉
— COLORS (@ColorsTV) December 31, 2019
So are you joining us in our New Year celebrations?
Our party begins today at 10.30 PM!
Anytime on @justvoot@Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BiggBoss13 #SalmanKhan #BB13 #Happy2020 #NewYearsEve pic.twitter.com/1RaN2URVY6
सिद्धार्थ शुक्लाके रवैये से नाराज शहनाज शेफाली बग्गा से बात कही है कि घर में उन्हें छोटा दिखाया जाता है। इसके बाद बिग बॉस घरनवालों के लिए न्यू ईयर के मौके पर पार्टी रखते है। पार्टी में भी ये टास्क देते है। जिसमें वो घरवालों को दो टीमों में बांटते है। एक टीम शहनाज की और एक टीम रश्मि की। घर में कुछ मेहमान आते है। सभी घरवाले न्यू इयर की पार्टी होने को लेकर काफी एक्साइटिड है। बिग बॉस में टीवी स्टार्स की एंट्री होती है। घर के सदस्य सभी का स्वागत करते हैं। इसके बाद सभी न्यू इयर पार्टी में जमकर मस्ती करते हैं। सभी एक-दूसरे के साथ डांस करते हैं। बिग बॉस नए साल 2020 का काउंटडाउन करते हैं और सभी घरवालों नए साल की बधाई देते हैं।