Bigg Boss 13: ज्योतिष ने बताई आरती सिंह की किस्मत, बिग बॉस शो से जाते ही हो जाएगी शादी
बिग बॉस में प्रेम ज्योतिष घरवालों की किस्मत बताने पहुंचे। उन्होंने आरती सिंह को बताया कि उनकी शादी के योग बन रहे है, बिग बॉस शो से जाते उनकी शादी तय हो जाएगी। इस पर सभी कंटेस्टेंट तालियां बजाने लगे। वहीं मधुरिमा तुली को कहा कि आपकी पर्सनल लाइफ में जो है वो आपको परेशान करेगा। आप खुद सैटल नहीं होना चाहते।;
बिग बॉस 13 में लड़ाई-झगड़ा मानों अब हर दिन का काम हो गया है। बिग बॉस का प्रोमो वीडियो काफी वायरल हो रहा है कि जिसमें माहिरा पारस को थप्पड़ मारती दिखाई दे रही है। अगले एपिसोड की झलक में बिग बॉस ने दिखाया कि पारस और माहिरा के बीच अनबन हो जाती है।
प्रोमो में दिखाया गया है कि वॉशरूम एरिया में माहिरा, पारस पर गुस्सा करती हैं। वो पारस पर चीजें फेंकती हैं। माहिरा का ये बर्ताव देख पारस हैरान रह जाता है, वो माहिरा से पूछता हैं कि वो ऐसा क्यों कर रही हैं?
जिसके बाद माहिरा कुछ कहने की कोशिश करती हैं, लेकिन जैसे ही माहिरा कुछ कहने वाली होती हैं कि पारस उनका मुंह बंद कर देते हैं और बोलते हैं कि मुझे कुछ नहीं सुनना... जब दोनों के बीच खींचातानी होती है तो माहिरा, पारस को थप्पड़ मार देती हैं।
The new year brings the world-renowned astrologer Prem Jyotish to the Bigg Boss house! Tune in on 3rd Jan, Friday at 8:30 PM ET/PT to watch him give the housemates tips that could change their destiny. @AapkaColorsUSA #BiggBoss #BiggBoss13 #premjyotish pic.twitter.com/0rBTFIxYSC
— Prem Jyotish (@premjyotish) January 2, 2020
माहिरा के ऐसा करने पर पारस भड़क जाते हैं। पारस, माहिरा से कहते हैं कि मुझे कोई भी लड़की हाथ लगाए, मैं ये बर्दाश्त नहीं करता। बेकार की बात पर मुझसे मत झगड़ना। मैं ऐसी लड़कियों से दूर रहता हूं तो लड़कों पर हाथ उठाती हैं। मेरे लिए मेरी सेल्फ रिस्पेक्ट सबसे पहले है।'
इन सब बातों के बाद माहिरा, पारस को धक्का दे देती हैं। इसके अलावा 'बिग बॉस 13' में एक और ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, घरवालों से मिलने के लिए ज्योतिश आते हैं, जो उन्हें उनके जीवन से जुड़ी कई बातों को बताते है, इसमें उन्होंने आरती सिंह को बताया कि उनकी शादी के योग बन रहे हैं।
.@sidharth_shukla ke liye lad rahi hai @ArtiSingh005 #AsimRiaz ke saath! @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/uc9bfh3BMR
— COLORS (@ColorsTV) January 2, 2020
लेटेस्ट एपिसोड के शुरूआत में शेफाली बग्गा और विशाल आदित्य सिंह शहनाज को सिद्धार्थ, पारस और माहिरा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करते हैं। दोनों की बातें सुनकर जब शहनाज रोना शुरू कर देती है, तब विशाल और शेफाली उसे गले लगा लेते हैं।
बाद में शहनाज गिल और सिद्धार्थ ने अकेले बैठकर आपस में मामला संभालने की कोशिश कर करते हैं। इसके बाद सिद्धार्थ और पारस आपस में शहनाज को लेकर बात कर रहे होते हैं। वहीं शहानजा को विशाल के साथ बैठे देख सिद्धार्थ शुक्ला गुस्सा हो जाते है। जिसके चलते शहनाज सिद्धार्थ को मनाने की कोशिश करते है, लेकिन सिद्धार्थ उसे जाने के लिए कहता है।
.@shefalijariwala ke saath dhakka mukki karne ki wajah se ho raha hai @sidharth_shukla aur @vishalsingh713 mein jhagda! @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/mxkzdE3ZfZ
— COLORS (@ColorsTV) January 2, 2020
इसके बाद बिग बॉस घरवालों को लग्जरी टास्क देते है। लग्जरी टास्क में घर वालों को दो टीमों में बांटा जाता है। माहिरा को आसीम की टीम में रखे जाने पर वो बिग बॉस से नाराज हो जाती है और टास्क करने से मना कर देती है, हालांकि बाद में वो टास्क करने के लिए तैयार हो जाती है।
टास्क के दौरान पहले सिद्धार्थ और मधुरिमा और फिल आसिम और सिद्धार्थ लड़ने लगते हैं। इस लड़ाई में आरती भी कूद पड़ती है। आरती आसिम से कहती है कि वो ही पहले सिद्धार्थ के घर वालों को बीच में लेकर आया है। आसिम आरती की बात मान लेता है लेकिन लड़ाई जारी रखता है।
#MahiraSharma tang aa ke lad padi hai @TheRashamiDesai ke saath! @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/UD5lfAjweL
— COLORS (@ColorsTV) January 2, 2020
वहीं टास्क के दौरान रश्मि और माहिरा के बीच भी झगड़ा हो जाता है। इस लड़ाई में माहिरा रश्मि को आंटी कहकर बुलाती है, वहीं रश्मि माहिरा का पैर पकड़ लेती है। टास्क में जोश के चलते घरवालों को चोट लगने की आशंका के चलते बिग बॉस लग्जरी टास्क को रद्द कर दिया है।
टास्क खत्म होने के बाद रश्मि, मधुरिमा, विशाल और आसिम एक बार फिर सिद्धार्थ के बारे में बात करते है। वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ शेफाली जरीवाला, माहिरा और पारस को बताता है कि उसने कभी भी रश्मि के साथ लड़ाई नहीं की थीं।
सिद्धार्थ ने रश्मि के साथ रिश्ते को लेकर बताया कि 'दिल से दिल तक' शो के दौरन दोनों के बीच कुछ अनबन थीं, लेकिन थोड़े समय के बाद सबकुछ ठीक हो गया था। लेकिन रश्मि ने औकात दिखाते हुए चीजें सारी खराब कर दीं, जिसके बाद मैनें रश्मि से बात करना बंद कर दिया।