Bigg Boss 13 : इंटरव्यू में बोले सलमान खान बिग बॉस में रोमांस दिखाना गलत नहीं है

सलमान खान पिछले दस साल से टीवी रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ से जुड़े हुए हैं। अब ‘बिग बॉस-13’ को भी वही होस्ट कर रहे हैं। इस बार शो में दर्शकों को क्या नया देखने को मिलेगा? क्या किसी खास बात का शो के दौरान ध्यान रखा जाएगा? बिग बॉस में होने वाले रोमांस, बनने वाली रोमांटिक जोड़ियों पर क्या कहना है सलमान खान का?;

Update: 2019-09-29 12:15 GMT

29 सिंतबर को रात 9 बजे कलर्स चैनल पर पॉपुलर रियालिटी शो 'बिग बॉस-13' शुरू हो रहा है। इसके बाद सोमवार से शुक्रवार यह शो रात 10.30 बजे टेलीकास्ट होने लगेगा। पिछले दिनों इस शो का ओपनिंग इवेंट मुंबई के मेट्रो स्टेशन में किया गया। इस शो के होस्ट सलमान खान मेट्रो ट्रेन में सवार होकर आए और उन्होंने खूब धमाल किया। उनके साथ एक्ट्रेस अमिषा पटेल, एंकर अर्जुन बिजलानी भी थे। 'बिग बॉस-13' को लेकर सलमान खान बहुत ही एक्साइटेड नजर आए। इस शो से जुड़ी लंबी बातचीत उन्होंने की। पेश है, सलमान खान से हुई बातचीत के चुनिंदा अंश-

आप एक बार फिर 'बिग बॉस' में बतौर होस्ट नजर आएंगे। इस बार शो को लेकर कितने एक्साइटेड हैं?

मैं पिछले दस सालों से 'बिग बॉस' से जुड़ा हुआ हूं। मुझे कलर्स चैनल वाले छोड़ते ही नहीं है। लिहाजा मैं भी 'बिग बॉस' से बतौर होस्ट दिल से जुड़ गया हूं। मुझे यह शो होस्ट करने में बहुत मजा आता है। मैं 'बिग बॉस-13' नए सीजन को लेकर भी बहुत एक्साइटेड हूं। इस बार काफी सारे बदलाव दर्शकों को देखने को मिलेंगे।

इस बार शो में सबसे बड़ा बदलाव क्या है?

सबसे बड़ा बदलाव है कि पहले 'बिग बॉस' हाउस लोनावाला में हुआ करता था, अब वही हाउस मुंबई फिल्मसिटी में शिफ्ट हो गया है। नया सेट है, नए कंटेस्टेंट हैं, इसमें सभी सेलिब्रिटी ही हैं। इसके अलावा फॉर्मेट में भी काफी बदलाव किए गए हैं। उनके बारे में तभी पता चलेगा, जब शो शुरू होगा।

सुना है कि अब बिग बॉस में इस बात पर ध्यान दिया जाएगा कि इस शो में ऐसा कुछ न हो, जो फैमिली के साथ देखना पॉसिबल न हो?

हां, काफी हद तक यही बात है। आज भी हमारे घरों में किसिंग सीन के दौरान लोग बगले झांकने लगते हैं। इसलिए 'बिग बॉस' जब लोग फैमिली के साथ देखते हैं तो उसमें कुछ ऐसा नहीं होना चाहिए, जो लोगों को नागवार गुजरे।

लेकिन 'बिग बॉस' के पिछले सीजन में तो खूब रोमांस दर्शकों को देखने को मिला। कई कपल्स भी फेमस हुए? इस पर आपका क्या कहना है?

हां, रोमांस दिखाना गलत नहीं है, लेकिन वल्गैरिटी दिखाना गलत है। हमारी कोशिश यही रहती है कि हम 'बिग बॉस' में वल्गैरिटी न परोसें। लिहाजा इस बार इस बात का ध्यान खासतौर पर दिया गया है। रोमांस बुरा नहीं है, वह बिल्कुल ऐसा है, जैसे खाने में नमक या चीनी।

आप 'बिग बॉस' का अट्रैक्शन प्वाइंट हैं। आपका कंटेस्टेंट को डांटना, उनके साथ मस्ती-मजाक दर्शकों को पसंद आता है? आपको कंटेस्टेंट्स के साथ कैसा बिहेव करना पसंद है?

मुझे मस्ती-मजाक करना बहुत पसंद है। डांटना या गुस्सा होना मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। लेकिन जब कोई कंटेस्टेंट बदतमीजी पर उतर आता है, खराब बिहेव करता है तो उसे सहन नहीं किया जा सकता। लिहाजा मुझे बतौर होस्ट इस बात का ध्यान रखना पड़ता है कि कोई भी शो में गलत बिहेव न करे। ऐसे में मुझे कंटेस्टेंट को डांटना पड़ता है।

इस बार आप मेट्रो ट्रेन से 'बिग बॉस-13' के ओपनिंग इवेंट में आए। आपको क्या असल जिंदगी में ट्रेन ट्रैवलिंग का कोई किस्सा याद है?

मैंने काफी साल पहले फिल्म 'कुर्बान' के लिए ट्रेन में ट्रैवल किया था, वह कमाल का एक्सपीरियंस था। इसके अलावा मुझे मुंबई की लोकल ट्रेन का एक किस्सा याद है, जो बड़ा अजब-गजब है। कॉलेज के दिनों में मैं एक लड़की के साथ डेटिंग कर रहा था। उस दौरान उस लड़की से मिलने चर्चगेट जाया करता था। उसके बाद वापस बांद्रा अपने घर जाता था, तो मुझे नींद आ जाती थी, मैं सो जाता था। इस चक्कर में ट्रेन में सोते-सोते बांद्रा पीछे छूट जाता था और मैं विरार पहुंच जाता था। फिर विरार से चर्च गेट की ट्रेन पकड़ता था और फिर सो जाता था, ऐसे में बांद्रा फिर छूट जाता था और मैं चर्चगेट पहुंच जाता। ऐसा मेरे साथ सात-आठ बार हो गया तो मैं बहुत परेशान हुआ।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News