बार्बी डॉल बनीं बिग बॉस 13 की शहनाज गिल, कराया ये नया फोटोशूट

एक्ट्रेस शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया है, जो काफी वायरल हो रहा है।;

Update: 2021-07-16 06:47 GMT

एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया है, जो काफी वायरल हो रहा है। इस फोटोशूट में गिल बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही हैं और उनके फैन्स उन्हें बार्बी डॉल (Barbie Doll) के नाम से बुला रहे हैं। 

 शहनाज गिल

दरअसल, शहनाज गिल ने जो फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, वो फोटोशूट उन्होंने एक मैगजीन के लिए कराया है। वह जल्द ही फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पेज पर नजर आएंगी। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फैन्स को दी है।

जैसा की तस्वीर में देखा जा सकता है। शहनाज के बाल सफेद रंग के नजर आ रहे हैं और उन्होंने ब्लैक स्ट्राइप्स वाली एक ट्रांसपैरेंट बडीकॉन ड्रेस पहनी है। इसमें शहनाज को पहचाना काफी मुश्किल हो रहा है। उनका ये लुक उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। ये कोई पहला मामला नहीं है, जब शहनाज ने ऐसा फोटोशूट कराया हो, वह अक्सर अपने लुक को चेंज कर फोटोशूट कराती रहती हैं। जो काफी दिनों तक चर्चा में रहता है। 

बता दें कि शहनाज गिल बिग बॉस 13 की फेम एक्ट्रेस हैं, वह कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, बिग बॉस के बाद से उनकी फैन-फालोविंग काफी बढ़ गई है और उन्हें बॉलीवुड़ में भी काफी काम मिला है। वह कई म्यूजिक अलबम में काम कर चुकी है। 

बता दें कि मार्च में शहनाज गिल और बादशाह का फ्लाई सांग रिलीज हुआ था, जो काफी पसंद किया जा रहा था, इस गाने को अभी तक करोड़ो लोग देख चुके हैं। इस गाने के बोल बादशाह ने ही लिखे हैं। गाने में शाहनाज और बदशाह रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। 

Tags:    

Similar News