बिग बॉस फैंस के लिए चहेता सितारा सिद्धार्थ शुक्ला और नापसंद सितारा बनीं रश्मि देसाई, जानिए 'जनता की रिपोर्ट'
Bigg Boss 13- 'जनता की रिपोर्ट' सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस रिपोर्ट में रश्मि देसाई को नापसंद सितारा की कैटिगरी में रखा गया है। वहीं 'रोतलु सितारा' की कैटिगरी में इस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा वोट्स दिए गए है।;
बिग बॉस 13 की टीम पर सिद्धार्थ शुक्ला को हीरो बनाने का आरोप लगता आया है। लेकिन बिग बॉस के व्यूवर्स क्या कहते है। ये आज हम आपको बताते है। बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स अपने-अपने पसंदीदा घरवाले के सपोर्ट में ट्वीट और पोस्ट कर उनकरे लिए वोट्स की अपील करते रहते है। पर व्यूवर्स तो अपने मुताबिक ही घरवालों को वोट कर रहे है। सोशल मीडिया पर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को लेकर जनता की रिपोर्ट काफी वायरल हो रही है। विस्तार से आपको बताते है कि फैंस किस कंटेस्टेंट को पसंद कर रहे है...
Have you seen this @BiggBoss #BB13 #BiggBoss13 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/3RdK0bF0eg
— Dolly D Bindra (@DollyBindra) December 30, 2019
फैंस कंटेस्टेंट को वोट कई चीजों को लेकर करता है... इस रिपोर्ट में चहेता सितारा, नापसंद सितारा, मनोरंजक सितारा, रोतलु सितारा और निराशाजनक सितारा कैटिगरी में वोटिंग की गई है। जनता की रिपोर्ट में नापसंद सितारा पर रश्मि देसाई का नाम है... उन्हें 89% वोट मिले हैं। वहीं मनोरंजक सितारा में 28% के साथ माहिरा शर्मा है। इसके अलावा, 60% वोटों के साथ विशाल आदित्य सिंह निराशाजनक सितारा बने हुए है। जबकि 65% वोट्स के साथ असीम रियाज रोतलु सितारा और 84% वोटों के साथ सिद्धार्थ शुक्ला चहेता सितारा बने हैं।
Aur agar yeh janta ka report hain toh you can know the results the favs kaun hain #BB13 ke ghar ka
— Dolly D Bindra (@DollyBindra) December 30, 2019
रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस के फैंस सिद्धार्थ शुक्ला को काफी पसंद कर रहे है... लोगों सिद्धार्थ को जबरदस्त सपोर्ट कर रहे है। इस रिपोर्ट को शो की एक्स कंटेस्टेट डॉली बिंद्रा ने शेयर किया है। सिद्धार्थ की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। सिद्धार्थ के बिग बॉस 13 जीतने के दावे किए जा रहे हैं। सिद्धार्थ आए दिन ट्विटर पर ट्रेंड करते रहते है। सिद्धार्थ की शो में शहनाज गिल संग दोस्ती और असीम रियाज संग दुश्मनी पर सबसे ज्यादा बज बनता है।
सिद्धार्थ के एग्रेसिव है, जिसके चलते आए दिन उनकी किसी ना किसी से लड़ाई होती रहती है। इस पर घर की कंटेस्टेंट आरती सिंह के भाई कृष्णा अभिषेक ने सिद्धार्थ शुक्ला पर महिलाओं के साथ खराब बर्ताव करने के लिए उन पर निशाना साधा है। एक इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा कि सिद्धार्थ को सोचना चाहिए कि एक लड़की पर इतना गुस्सा होना. सही नहीं है, इस पर ऑडियंस भी पसंद नहीं करेगी... कृष्णा ने कहा कि अगर वो सिद्धार्थ शुक्ला की जगह गेम में होते तो वो कभी लड़कियों से इस तरह से बर्ताव नहीं करते।