Bigg Boss 13: विशाल और मधुरिमा के रोमांस से परेशान हुए सिद्धार्थ शुक्ला, सुनाई खरी खोटी
Bigg Boss 13: बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला वापस घर में लौट आए है। सभी ने उनका स्वागत किया। वहीं रात के वक्त सिद्धार्थ शुक्ला की नींद में विशाल और मधुरिमा के रोमांस ने खलल डाल दी। जिससे नाराज सिद्धार्थ ने उन्हें खरी खोटी सुनाई।;
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में लड़ाई और रोमांस का अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है। पारस छाबड़ा शहनाज से खतरा मानते है, ये बात उन्होंने आरती सिंह के सामने स्वीकार किया। वहीं रश्मि और अरहान अपने बीच हुए मनमुटाव को लेकर बातचीत करते है।
विकास गुप्ता दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश करते हैं। रश्मि अरहान से कहती हैं कि अभी फिलहाल वो गेम में हैं और सिर्फ दोस्ती तक ही बात सीमित रखे। ये कहते हुए रश्मि देसाई इमोशनल हो गई।
इसके बाद आसिम शेफाली जरीवाला से कहते हैं कि उनके ग्रुप के दो लोग चले गए हैं 'हिंदुस्तानी भाऊ' और 'हिमांशी'.... इसलिए हम दोनों को एक साथ रहना होगा। वहीं ड्यूटी न करने को लेकर आरती सिंह और रश्मि देसाई के बीच लड़ाई हो जाती है।
वहीं आसिम शहनाज से कहते हैं कि आज शायद सिद्धार्थ आ सकते हैं क्योंकि नॉमिनेशन का दिन है... इस पर शहनाज कहती हैं कि वो सिद्धार्थ को मिस कर रही हैं। आसिम भी कहते हैं कि सिद्धार्थ को मिस कर रहे हैं। इसके बाद बिग बॉस सिद्धार्थ को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं। कन्फेशन रूम में जाते ही शहनाज जैसे ही सिद्धार्थ को देखती है तो शॉक रह जाती हैं।
शहनाज तुरंत जाकर सिद्धार्थ को गले लगाती है। बिग बॉस शहनाज से कहते हैं कि वो सिद्धार्थ को घर में ले जाएं। रश्मि और बाकी घरवाले सिद्धार्थ को बर्थडे विश करते हैं। शहनाज सिद्धार्थ से कहती हैं कि आसिम ने भी उन्हें मिस किया। सिद्धार्थ के आने पर असिम काफी देर तक उनसे बात करते है।
ये देख विकास गुप्ता कहते है कि सिद्धार्थ के आने से असिम इनसिक्योर हो गया है। वहीं रश्मि आसिम से पूछती हैं कि उन्हें सिद्धार्थ के आने से कैसा लग रहा है... इस पर आसिम कहते हैं कि सिर्फ 10 मिनट अच्छा लगा.. बाकी आगे देखते हैं। अभी तो पहला ही दिन है। सिद्धार्थ शुक्ला कहते हैं कि शेफाली बग्गा को अरहान क्यूट लगते हैं।
आरती कहती है कि वहीं अरहान और रश्मि के बीच डिफरेंस पैदा कर रही हैं। इसके बाद बिग बॉस नॉमिनेशन की प्रक्रिया अनाउंस करते हैं और कहते हैं कि विकास कैप्टन हैं इसलिए वह सुरक्षित हैं। साथ ही वह बताते हैं कि सिद्धार्थ इस हफ्ते के लिए पहले से ही नॉमिनेट हैं। सभी घरवाले एक-दूसरे को नॉमिनेट करते हैं।
नॉमिनेशन टास्क पूरा होते ही बिग बॉस घोषणा करते है कि जो सदस्य इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, वो हैं सिद्धार्थ, आरती, शेफाली बग्गा, अरहान, मधुरिमा, विशाल और आसिम... रात को सोते वक्त विशाल और मधुरिमा दोनों बात करते है.. इस दौरान वो धीरे-धीरे बातें करते है... इस पर बिग बॉस कहते है कि फुसफुसा कर बात करना मना है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App