Bigg Boss 13: टास्क की आड़ में मधुरिमा ने निकाली भड़ास, बोलीं- 'तुम्हारे बाप का शो है ?'

बिग बॉस में आने से पहले विशाल आदित्‍य सिंह और मधुरिमा तुली विवादित जोड़ियों में से एक है। दोनों एक दूसरे के साथ रिश्‍ते में रह चुके हैं, लेकिन बाद में कड़वाहट के साथ ये रिश्ता टूट गया। इस कड़वाहट को टास्क के दौरान मधुरिमा तुली ने जमकर बाहर निकाला। वहीं विशाल ने आरोप लगाया था कि वो उनपर हाथ उठाती थीं और उन्‍हें गालियां देती थीं।;

Update: 2019-12-10 05:22 GMT

बिग बॉस 13 में हर रोज कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। लेटेस्ट एपिसोड में तबीयत ठीक न होने के चलते बिग बॉस उन्हें आराम करने के लिए एक सीक्रेट रूम में रखते है, जहां पारस छाबड़ा भी एंट्री होती है। दोनों सीक्रेट रूम से ही घरवालों पर नजर रखते है। सिद्धार्थ के घर से जाने के बाद शहनाज रोने लगती हैं। घरवालों की सुबह 'तेरे नाम तो सदके जावा' गाने से हुई। शहनाज बिग बॉस से कहती है कि सिद्धार्थ को घर में वापस भेज दो।

वहीं अरहान खान रश्मि देसाई के पर्सनल लाउफ के बारे में शेफाली बग्गा को बताते हैं। अरहान कहते है कि 'रश्मि की जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी... उसके अकाउंट में एक भी पैसे नहीं थे... वो सड़क पर आ गई थी.. मैंने उसे बुरे दौर में उसकी मदद की.. वापस उसकी जिंदगी पटरी पर लाया.. मैं इसका हाथ पकड़कर यहां तक लाया हूं.. वहां से लेकर यहां तक रश्मि को मैं कैसे लाया हूं ये मुझे पता है'.. अरहान की बात सुनके पारस और सिद्धार्थ हंसने लगते है। पारस कहता है कि इस बात को लेकर मैं रश्मि को ताने जरूर मारूंगा।

इसके बाद घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होती है। नॉमिनेशन की प्रक्रिया में विकास गुप्ता हिंदुस्तानी भाऊ और अरहान खान को नॉमिनेट करते है, अरहान खान माहिरा शर्मा और शहनाज गिल को, विशाल आदित्य सिंह शहनाज गिल और माहिरा शर्मा को, मधुरिमा तुली शहनाज गिल और माहिरा शर्मा को, आरती सिंह हिंदुस्तानी भाऊ और शहनाज गिल को, माहिरा शर्मा हिंदुस्तानी भाऊ और मधुरिमा तुली को और हिंदुस्तानी भाऊ शहनाज गिल और माहिरा शर्मा को नॉमिनेट करते है।

वहीं रश्मि देसाई माहिरा शर्मा और शहनाज गिल को नॉमिनेट करती है। असीम रियाज माहिरा शर्मा और शेफाली बग्गा को, शेफाली बग्गा आरती सिंह और माहिरा शर्मा को, शेफाली जरीवाला माहिरा शर्मा और शहनाज गिल को, शहनाज गिल हिंदुस्तानी भाऊ और मधुरिमा तुली को नॉमिनेट करती है। नॉमिनेशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, सिद्धार्थ शुक्ला, हिंदुस्तानी भाऊ और मधुरिमा तुली नॉमिनेट होते है, लेकिन खुद को सेफ करने के लिए बिग बॉस उन्हें एक टास्क देते है। जिसके तहत उन्हें एक घंटे तक लाइव रखा जाएगा, इस दौरान वो खुद को हाइलाइट रखने की कोशिश करेंगे, जो ज्यादा बेहतर तरीके से ये टास्क करेगा, वो नॉमिनेशन से बच जाएगा।

टास्क के दौरान मधुरिमा तुली और विशाल के बीच जमकर लड़ाई हो जाती है। दोनों एक-दूसरे पर काफी कमेंट किया। इस दौरान मधुरिमा अपने पुराने रिश्ते के बारे में बोलती है और कहती है कि 'तुम बेहद घटिया इंसान हो... तुम दूसरों को औकात दिखाते तो, लेकिन तुम खुद क्‍या हो तुम्‍हे पता है.. मैं यहां पर नई आई हूं, अगर मुझे कंफर्टेबल नहीं महसूस करा सकते तो कम से कम अनकंफर्टेबल भी मत महसूस कराओ..' वहीं विशाल कहते नजर आए, 'तुम्‍हें पता था कि मैं इस शो में हूं तो यहां आई ही क्‍यों..' इस पर शो में 'तुम्हारे बाप का शो हैं'

वहीं रश्मि देसाई और शहनाज गिल में भी बहस शुरू हो जाती है। टास्क खत्म होने के बाद सिद्धार्थ और पारस माहिरा को सेफ करने का फैसला लेते है। जिसके बाद बिग बॉस घर में अनाउंस करते है कि दर्शकों ने माहिरा को सेफ किया है, अब शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, हिंदुस्तानी भाऊ और मधुरिमा तुली नॉमिनेट होते है। टास्क खत्म होने के बाद मधुरिमा तुली विशाल से माफी मांगती है और दोस्ती का हाथ बढ़ाती है। एपिसोड के एंड में माहिरा शर्मा के कहने पर दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते है।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News