Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: रोहित शेट्टी ने ली सलमान खान की जगह, रो पड़े सिद्धार्थ शुक्ला

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar: सलमान खान की जगह आज 'वीकेंड का वार' में रोहित शेट्टी आएंगे और असीम और सिद्धार्थ शुक्ला के बढ़ती दुश्मनी पर ब्रेक लगाएंगे। यही नहीं एक-एक घरवालों की गलती भी बताएंगे ।;

Update: 2019-12-28 05:09 GMT

बिग बॉस में आज 'वीकेंड का वार' में सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी आएंगे। आने वाले एपिसोड की झलक में दिखाया गया कि रोहित शेट्टी बिग बॉस के घर में एंट्री करते है और असीम-सिद्धार्थ से बिगड़ते रिश्तों को लेकर उन्हें समझाते है। इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला काफी इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखों में आंसू आ जाता है। ऐसे में देखना होगा कि क्या असीम और सिद्धार्थ अपने बीच की कड़वाहट का भुलाकर फिर से दोस्त बनते है।

वहीं घर में अब भूतों के होने की आहट घरवालों को सुनाई दे रही है। विशाल आदित्य सिंह ने घर के अंदर बेडरूम में डरावनी आवाज़ सुनी, जिसके बाद वो 'जय श्री राम' के बोलते हुए उठ गए। उन्होंने सुबह अपने भूत की कहानी घरवालों को सुनाई, लेकिन कुछ ने इसे सिर्फ कहानी बताया तो कोई इस कहानी को सच मानकर डरने लगा। इसके बाद घर की कैप्टन शहनाज ने काम बांटना शुरू किया। इस दौरान सिद्धार्थ और आसिम के बीच काम को लेकर बहस हुई। वहीं सोने के चलते शहनाज और मधुरिमा के बीच झगड़ा हो गया। शहनाज मधुरिमा को उठाती हैं लेकिन वो उठने से मना करती हैं। इस पर शहनाज मधुरिमा का मेकअप बॉक्स ले लेती है।

इसके बाद रोटी को लेकर घर में बवाल हुआ। आटा नहीं होने से रोटी कम बनी और घरवालों को बोला गया कि वो सिर्फ दो ही रोटी लें, लेकिन विशाल चार रोटियां खाने पर अड़े रहे। आखिरकार मधुरिमा काम करने के लिए किचन में आती हैं और बर्तन धोती हैं। मधुरिमा अपने मेकअप का सामान वापस मांगती हैं। शहनाज और मधुरिमा में बहस कम होने का नाम नहीं ले रही है। शहनाज कहती हैं कि कैप्टेंसी की बारी सबकी आएगी तब सबको पता चलेगा।

इसके बाद बिग बॉस डाबर आंवला मिस स्ट्रॉन्ग एंड ब्यूटीफुल हेयर कॉन्टेस्ट घर की फीमेल कंटेस्टेंट को टास्क के तौर पर देते है। इस कॉन्टेस्ट को पारस छाबड़ा होस्ट करते है और बारी से बारी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली फीमेल कंटेस्टेंट को बुलाते है। रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, शेफाली बग्गा और शहनाज गिल रैंप वॉक करती है। दोनों जज यानी सिद्धार्थ और आसिम आपसी सहमति से शहनाज को कॉन्टेस्ट का विनर घोषित करते हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News