Bigg Boss 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य करने जा रहे दिशा परमार से शादी, जल्द गंजूेगी शगुन की शहनाई

राहुल का ये प्रपोजल दिशा परमार ने एक्सेप्ट किया है या नहीं, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिलीं है। लेकिन राहुल की मां को दिशा काफी पसंद है। ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही थीं कि राहुल के शो से बाहर आने पर शादी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी।;

Update: 2020-12-08 08:45 GMT

'बिग बॉस 14' में राहुल वैद्य घर से बेघर हो गए है। खबर है कि अब उनके घर शहनाई बजने वाली है यानी उनकी शादी की तैयारियां शुरू होने वाली है। हालांकि इस बात की पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन राहुल की मां ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए है। मीडिया से बात करते हुए राहुल की मां ने कहा है कि वो जल्द ही शादी की तैयारियों में बिजी होने वाली है। यहां आपको याद दिला दें कि राहुल वैद्य ने 'बिग बॉस' के घर में दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था।

राहुल का ये प्रपोजल दिशा परमार ने एक्सेप्ट किया है या नहीं, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिलीं है। लेकिन राहुल की मां को दिशा काफी पसंद है। ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही थीं कि राहुल के शो से बाहर आने पर शादी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। वहीं एक वीडियो में प्रपोजल के बात पर दिशा परमार का शर्माना फैंस को 'हां' लगी। तो इस पर माना गया कि दिशा परमार जल्द ही राहुल से शादी करेंगी। हालांकि, दिशा ने इस बारे में मीडिया से कोई बात नहीं की है। 

आपको बता दें कि राहुल वैद्य बिग बॉस के स्ट्रांग कंटेस्टेंट में से एक थे। उनका शो से निकलना फैंस के लिए जोर का झटका था। उनके शो से जाने पर काम्या पंजाबी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं समझ सकती हूं कि उनपर कितना दवाब था।' वहीं देवोलिना भट्टाचार्यजी, अली गोनी और गौहर खान भी इस पर हैरानी जाहिर की। आपको बता दें कि राहुल ने शो छोड़कर जाने के बाद सलमान से माफी मांगी थीं। राहुल ने कहा- 'मैंने अपनी लाइफ में अपने परिवार के बिना एक दिन भी नहीं गुजारी है। मैं मानसिक रूप से मजबूत हूं लेकिन अपने परिवार के बिना नहीं... मैं इस बात से सहमत नहीं था कि मैंने इंटेरेस्ट की कमी के कारण प्रदर्शन नहीं कर पाया, मेरा मतलब सीधे दिल से था।'

Tags:    

Similar News