#Rubinav के तलाक सीक्रेट को जानकर रो पड़ी डांयड्रा सोरेस, देवोलीना बोलीं- 'इसके लिए हिम्मत चाहिए'

रुबीना दिलैक ने अपना सबसे बड़ा सीक्रेट बताया और इस बात से पर्दा उठाया कि वो और अभिनव शुक्ला इस शो में क्यों आए है।;

Update: 2020-12-01 08:04 GMT

'बिग बॉस 14' का फिनाले वीक शुरू हो चुका है। बीता एपिसोड काफी चौंकाने वाला रहा। घरवालों ने दिल में छिपाए राज को नेशनल टीवी पर उजागर किए। इस कड़ी में रुबीना दिलैक ने अपना सबसे बड़ा सीक्रेट बताया और इस बात से पर्दा उठाया कि वो और अभिनव शुक्ला इस शो में क्यों आए है। रूबीना के खुलासे के मुताबिक, वो और अभिनव नवंबर में तलाक लेने वाले थे। लेकिन, दोनों एक-दूसरे को एक मौका देना चाहते थे। जिसके चलते दोनों साथ में बिग बॉस में आए।

रुबीना द्वारा किए गए इस खुलासे से हर कोई हैरान है। इस पर 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने प्रतिक्रिया दी और अपने पोस्ट में रुबीना और अभिनव की जमकर तारीफ की। देवोलीना ने लिखा- 'आप अपने बयान से जज किए जाते है। नेशनल टीवी पर इसे स्वीकार करने के लिए हिम्मत चाहिए। मैं आप दोनों से बेहद प्यार करती हूं रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला... मजबूत बने रहे #BB14'

देवोलीना के अलावा, बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही डांयड्रा सोरेस ने भी प्रतिक्रिया दी। डांयड्रा ने इसको लेकर कई ट्वीट किए। डांयड्रा ने अपने ट्वीट में लिखा- 'सभी हाउसमेट्स ने जिस तरह से अपने सीक्रेट्स के बारे में बात की, उसके लिS बेहद बहादुरी चाहिए। ये दिल दहलाने वाला है, लेकिन इन सभी की तुलना और फैसला बिल्कुल भी ठीक नहीं है। ये बहुत भयानक है।' इसके अलावा, अपने एक ट्वीट में डांयड्रा ने लिखा- 'मेरा दिल घर में मौजूद सभी सदस्यों के लिए रो रहा है। गुड स्पीड और..... कुछ नहीं बदलेगा। दया बहुत समय तक नहीं चली। वही पुराना... लड़ो, लड़ो' 

Tags:    

Similar News