करीना कपूर और बिपाशा बसु के लिए खास आज का दिन, दुश्मनी भूल 'Bips' ने 'Bebo' को कहा- 'Thanks'

21 सितंबर... ये वो तारीख है जो बिपाशा बसु और करीना कपूर के लिए बेहद लक्की साबित हुई है। ये तो सभी को पता है कि इस दिन करीना कपूर का जन्मदिन है, लेकिन इसके अलावा भी एक और बात है, जो इस दिन को दोनों के लिए खास बनाती है..;

Update: 2019-09-21 13:35 GMT

एक तरफ जहां बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर आज 39वां जन्मदिन मना रही है, वहीं दूसरी तरफ उनकी सबसे बड़ी दुश्मन कहे जाने वाली बिपाशा बसु फिल्म इंडस्ट्री में 18 साल पुरे होने की खुशी मना रही है। बिपाशा बसु ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसको लेकर जान पड़ता है कि बिपाशा ने किहीं न किहीं करीना के जन्मदिन के मौके पर उन्हें याद किया है। बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म अजनबी का पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर में अक्षय कुमार, बॉबी देओल और करीना कपूर भी दिखाई दे रही है।

बिपाशा ने कैप्शन में लिखा- '18 साल पहले हमारी फिल्म इंडस्ट्री ने अजनबी की रिलीज के साथ मुझे खुले हाथों से स्वीकार किया था। और दर्शकों ने मुझे बहुत प्यार से अपने दिलों में जगह दी। फिल्मों के जरिए मेरा जो सफर रहा है मैं उसके लिए बहुत आभारी हूं और मुझे खुद पर गर्व है कि जो मैं हूं उसके प्रति सही रही, जो भी हो मैंने अपनी शर्तों पर सब हासिल किया...मैं अपने सभी प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स, को-स्टार्स और मेरी हर फिल्म की पूरी टीम को धन्यवाद कहना चाहती हूं। उन सब लोगों का शूक्रिया जो मुझसे और मेरे काम से प्यार करते है। एक्टर होना मुझे पसंद है। अब्बास भाई, मस्तान भाई, हुसैन भाई, अक्षय कुमार, बॉबी देओल, करीना, विजय गिलानी और टीम अजनबी को मेरा शुक्रिया।'

आपको बता दें कि करीना कपूर और बिपाशा बासू की दुश्मनी हमेशा से सुर्खियों में बनी रही। फिल्म अजनबी के सेट पर दोनों की कैट फाइट हुई थी। दोनों की लड़ाई इस हद तक बढ़ गई कि करीना कपूर ने बिपाशा को 'काली बिल्ली' तक कह डाला था। जिसके बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने करीना के साथ आगे काम नहीं करने की बात कही थी।  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News