अब चाइनीज आइट्मस के खिलाफ उतरे यह अभिनेता, टिकटॉक भी किया डिलीट

चीन और भारत में लद्दाख को लेकर पैदा हो रही है तनाव की स्थिती। अब चीनी सामान के बहिष्कार की उठ रही मांग;

Update: 2020-06-01 06:17 GMT

कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के बीच दुनिया भर में (China) चीन के खिलाफ नफरत का माहौल बन रहा है। वहीं चीन द्वारा लद्दाख सीमा पर तनाव की स्थिती पैदा करने पर एक बार फिर से चीनी समानों के बहिष्कार की मांग तेजी से बढ़ है। जिसमें (Bollywood Celebrities) फिल्मी हस्तियां भी शामिल हो गई है। इसी कडी में बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने (Tweet) ट्वीट कर चीनी सामान को इस्तेमाल न करने की कसम खाई है। इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि चीनी सामान का इस्तेमाल न करें। मैं भी इसकी तरफ बढ रहा हूं।

अरशद वासरी ने ट्वीट पर लिखा कि 'जो भी चीज चाइनीज सामान है, मैं धीरे-धीरे उसका इस्तेमाल बंद करने जा रहा हूं। चूंकि हमारी जिंदगी में कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो चाइनीज हैं, तो इन्हें हटाने थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन, मैं जानता हूं कि एक दिन मैं चाइनीज फ्री होउंगा। आपको भी इसकी कोशिश करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने चीनी सामानों को लेकर कई अन्य ट्वीट भी किए हैं और आईफोन को लेकर भी चर्चा की है

एक्टर ने टिकटॉक ऐप किया डिलीट

वहीं अरशद वारसी के साथ बाद एक्टर मिलिंद सोमन ने भी सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वह भी चाइनीज सामान का इस्तेमाल नहीं करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने चाइनीज ऐप (TikTok) टिकटॉक को भी छोडने का ऐलान कर दिया। साथ ही ट्वीट कर लिखा कि #BoyCottChineseProduct वो अब टिकटॉक पर नहीं होंगे। एक्टर ने इंजीनियर और शिक्षाविद सोनम वांगचुक की मुहिम के बाद ये फैसला लिया है और उनका वीडियो भी शेयर किया है।

वहीं बॉलीवुड एक्टरों से लेकर अन्य स्टार समेत आम लोगों ने भी (TikTok) टिकटॉक को इस्तेमाल न करने का संकल्प लिया है। यही वजह है कि टिकटॉक की रेटिंग धीरे धीरे गिरती जा रही है। वहीं सोनम वांगचुक मेड इन चाइना प्रोडक्ट के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और लोगों से मांग कर रहे हैं कि वो इनका बहिष्कार करें।  

Tags:    

Similar News