एक्टर सोनू सूद की मूर्ति बना रहें ग्रामीण, पता लगने पर एक्टर ने कहा इस पैसे से करों गरीबों की मदद
लॉकडाउन के बीच परिवार से दूर फंसे बिहार के लोगों को सोनू सूद ने घर पहुंचाने का किया था प्रबंध। उनकी मदद से खुश होकर बिहार में लोग उनकी मूर्ति बनाने की कर रहे हैं तैयारी;
कोरोना वायरस के संक्रमण और देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच काम काज खत्म होने के साथ परिवारों से दूर (Migrant Worker's) प्रवासी मजदूर बेहाल है। उनकी इस हालत को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आगे आये। उन्होंने (Worker's Labour) प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम जैसे ही शुरू किया। उनकी वाह वाही शुरू हो गई। इतना ही नहीं अपने परिवारों से हजारों किलोमीटर दूर (Bihar) बिहार के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। (Film Actor) फिल्म एक्टर की मदद से अपने घर पहुंचने प्रवासी मजदूर बिहार के सिवान में उनकी मूर्ति बनाने की तैयारी में जुटे हैं। इसका दावा ट्वीटर के माध्यम से सिवान के ही एक शख्स ने किया। उसने यह ट्वीट सोनू सूद को भी टैग किया। उनके इस (Tweet) ट्वीट पर सोनू ने जो बात लिखी। उसने उनके कद को और भी ज्यादा बढा दिया।
दरअसल, वैसे तो सभी राज्यों की सरकार प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का हर प्रयास कर रही हैं, लेकिन इस संकट की घड़ी में उनके लिए मसीहा बनकर सामने आए (Bollywood Actor Sonu Sood) बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद। इन दिनों सुर्खियों में हैं। इसकी वजह सूद से सहायता मांग रहे, हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाना हैं। सोने सूद के इस कदम से हर तरफ सराहना हो रही है। वहीं अब बिहार में उनकी मूर्ति बनाने तक की बात सामने आई है।
मूर्ति को लेकर सोनू सूद ने कहीं ये बात
लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की दरियादिली को लेकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। इतना ही नहीं मजदूर उनके लिए कविता लिख रहे हैं, तो केाई उन्हें भगवान का दर्जा दे रहा है। अब एक शख्स ने सोनू सूद को ट्वीट टैग करते हुए बताया कि उनकी नेकदिली से खुश होकर बिहार के सिवाज जिले में गांव वाले उनकी मूर्ति बनवाने की तैयारी कर रहे हैं। इस पर एक्टर ने ट्वीटर पर ही जवाब देते हुए कहा कि इसकी वजह भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद करना। सोनू सूद द्वारा यह ट्वीट करते ही यूजर्स लगातार उस पर रिएक्ट कर रहे हैं। लोग उनकी खूब वाह वाही कर रहे हैं।