तो इस वजह से मोदी के शपथ समारोह में नहीं गईं काजल अग्रवाल

नरेंद्र मोदी 30 मई 2019 को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। मोदी के इस शपथ समारोह में शामिल होने के ल‍िए राजनीति, बिजनेस और मनोरंजन के क्षेत्र से 6000 मेहमानों को न्योता भेजा गया था।;

Update: 2019-05-31 09:32 GMT

नरेंद्र मोदी 30 मई 2019 को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। मोदी के इस शपथ समारोह में शामिल होने के ल‍िए राजनीति, बिजनेस और मनोरंजन के क्षेत्र से 6000 मेहमानों को न्योता भेजा गया था।

इस मौके पर आमंत्रित सभी मेहमान बेहद उत्सुक थे। इन्हीं आमंत्रित मेहमानों की लिस्ट में शामिल थीं एक्ट्रेस काजल अग्रवाल लेकिन काजल इस समारोह का हिस्सा नहीं बन पाईं। सोशल मीडिया के माध्यम से काजल ने खुद इस बात की जानकारी दी।

इंस्टाग्राम पर काजल ने इनविटेशन कार्ड की फोटो शेयर की और प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति को टैग करते हुए लिखा कि शपथ ग्रहण समारोह में मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं आपका तहे दिल से शुक्रिया करती हूं।

मैं इस आमंत्रण पत्र को पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं भी इन पलों का साक्षी बन कर बेहद खुशी महसूस करती। चूंकि मेरा इनविटेशन काफी देरी से आया, इसलिए इस बार मैं दिल्ली समय पर नहीं आ पाऊंगी। इसके लिए मैं बहुत बुरा महसूस कर रही हूं।

काजल ने फिल्म सिंघम में अजय देवगन के साथ काम किया था इसके अलावा काजल ज्यादातर दक्षिण भारतीय फिल्मों में नजर आती हैं। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News