Bollywood फिल्म मेकर रजत मुखर्जी का हुआ निधन, इंडस्ट्री में बनाई ये बड़ी फिल्में

प्यार तूने क्या किया से लेकर रोड समेत कई बेहतरीन फिल्म को बनाकर कमाया था नाम।;

Update: 2020-07-19 07:56 GMT

इस कोरोना काल में रविवार को बॉलीवुड इंडस्ट्री के (Director Rajat Mukherji) फिल्ममेकर रजत मुखर्जी का निधन हो गया। मुखर्जी पिछले काफी समय से बीमार हैं। रिपोर्ट की मानें तो रजत कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से गुजर रहे थे। इसके चलते उनका निधन हो गया है। ट्विटर पर फिल्मेमकर अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता ने न्यूज को कन्फर्म करते हुए ट्वीट किया।

दरअसल, हंसल मेहता ने ट्वीट किया कि उनके बेहद करीबी दोस्त रजत का निधन हो गया है। उन्होंने (Pyar Tune Kya Kiya) प्यार तूने क्या किया के डायरेक्टर तबसे मेरे दोस्त थे। जब हम दोनों ने मुंबई में अपना स्ट्रगल शुरू किया था। कई मील्स साथ खाईं, कई ओल्ड मंक की बोतल साथ खाली कीं। दूसरी दुनिया में और भी ऐसी ही बोतलें खाली करनी हैं, तुम बहुत याद आओगे मेरे जिगरी दोस्त। वहीं उनके अलावा कई दूसरे अभिनेता और फिल्म इंडस्ट्री से जुडे कलाकारों ने फिल्ममेकर के निधन पर श्रद्धांजलि दी।

वहीं फिल्म मेकर रजत मुखर्जी ने प्यार तूने क्या किया से लेकर रोड जैसी कई (Bollywood) बॉलीवुड फिल्में की। जिनको आज याद किया जाता है। मुखर्जी पिछले कुछ समय से जयपुर अपने निवास पर थे। कोरोना के दौरान वह अपने घर पर ही रह गये थे। इसी के बाद लॉकडाउन जारी होने के चलते वह वहां से मुंबई नहीं लौट पाये थे। वहीं बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री ने कुछ महीनों में कई बड़े स्टार्स को खोया है। इसमें ऋषि कपूर, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत, वाजिद खान और सरोज खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Tags:    

Similar News